नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम से शुरू होगी रन फॉर यूनिटी : उपायुक्त

Netaji Subhash Chandra Bose Stadium

Netaji Subhash Chandra Bose Stadium

-राज्यमंत्री गौरव गौतम हरी झंडी दिखाकर करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ
-डीसी ने जिलावासियों से रन फॉर यूनिटी में भाग लेने का किया आह्वान

पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Netaji Subhash Chandra Bose Stadium: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर पलवल में 31 अक्तूबर की सुबह 7 बजे रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा सरकार में युवा अधिकारिता तथा उद्यमिता, खेल तथा कानून विधायी राज्यमंत्री गौरव गौतम शिरकत करेंगे। रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का शुभारंभ नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में सुबह 7 बजे किया जाएगा।

    कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने आज संबंधित अधिकारियों के साथ कार्यस्थल का अवलोकन करके जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल, कॉलेजों के विद्यार्थी, खेल विभाग से खिलाड़ी, एनसीसी विद्यार्थी, सामाजिक संगठन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे। नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम से राज्यमंत्री गौरव गौतम सुबह 7 बजे रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रन फॉर यूनिटी में शामिल प्रतिभागी नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम से आगरा चौक, पुराना सोहना मोड, मीनार गेट, कमेटी चौक होते हुए सेक्टर-2 स्थित सामुदायिक भवन में इस दौड़ का समापन करेंगे। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने जिला के समस्त युवाओं, महिलाओं, पुरूषों व बुजुर्गों से रन फॉर यूनिटी में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वïान किया है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, एसडीएम ज्योति, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।