हरियाणा ने आतिथ्य सत्कार से जीता विदेशी मेहमानों का दिल

हरियाणा ने आतिथ्य सत्कार से जीता विदेशी मेहमानों का दिल

Won the Hearts of Foreign Guests

Won the Hearts of Foreign Guests

जी-20 के प्रतिनिधियों के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से किया गया शानदार कार्यक्रम का आयोजन
 
पिंजौर के यादवेंद्र गार्डन में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम
 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी की शिरकत
 
रात्रि भोज पर हरियाणवी खानपान के जायके व कला-संस्कृति के कायल हुए विदेशी मेहमान

चंडीगढ़, 1 अप्रैल - Won the Hearts of Foreign Guests: हरियाणा सरकार ने कला-संस्कृति, खान-पान और आतिथ्य सत्कार(hospitality) से जी-20 बैठकों(G-20 meetings) में शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों का दिल जीत लिया। शुक्रवार रात को पिंजौर के ऐतिहासिक यादवेंद्र गार्डन(Historical Yadavindra Garden) में सरकार की ओर से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें विदेशी मेहमानों को हरियाणा व देश की संस्कृति से रूबरू कराया गया।
 
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे पी दलाल और विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र बबली सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। गार्डन में पहुंचे प्रतिनिधियों को भारत की अतिथि देवो भव: और वसुधैव कुटुंबकम् की परंपरा और समृद्ध कला संस्कृति से रूबरू कराने के लिए यह आयोजन किया गया है।
 
पारंपरिक वाद्य यंत्रों व तिलक लगाकर किया मेहमानों का अभिनंदन (Greeting the guests with traditional musical instruments and Tilak)
 
रात्रि के समय यादवेंद्र गार्डन रंग -बिरंगी रोशनी से सराबोर नज़र आया, जो माहौल को और खुशनुमा और खास बना रहा था। विदेशी मेहमानों के आगमन पर मुख्य गेट पर पारंपरिक परिधान पहने हरियाणवी कलाकार ढोल नगाड़े बजाकर उनका अभिनंदन कर रहे थे। इसके बाद, मेहमानों को तिलक लगाकर व पारंपरिक लोक गीत गाकर स्वागत किया गया।
 
संस्कृतिक प्रस्तुतियों से झूम उठे विदेशी मेहमान (Foreign guests danced with cultural presentations)
 
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा। प्रदेश में विभिन्न त्योहार व अन्य अवसरों जुड़े पारंपरिक लोक नृत्यों लूर, घूमर, धमाल, फाग, फाल्गुन आदि की प्रस्तुति देते हुए हरियाणवी लोक शैली का प्रभावी रूप से प्रदर्शन किया। इससे विदेशी मेहमानों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। विदेशी मेहमानों ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे पी दलाल, विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र बबली सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समूह चित्र भी खिंचवाए।
 
मुख्यमंत्री नज़र आए अनूठे अंदाज में (The Chief Minister appeared in a unique style)
 
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे पी दलाल और अन्य अतिथियों ने गार्डन का भ्रमण किया और जी -20 सदस्य देशों के प्रतिनिधियों का अभिनंदन किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अनूठे अंदाज में नज़र आए। उन्होंने भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने कलाकरों से भी बातचीत की और उनकी हौसला अफजाई की। वे छोटे बच्चों के साथ भी मस्ती मे मूड में नज़र आए। उन्होंने ढोल नगाड़े बजाने वाले कलाकारों के साथ मिलकर ढोल भी बजाया, जिससे कलाकार भी और अधिक जोश व उत्साहित हो उठे।
 
आतिथ्य सत्कार के कायल हुए मेहमान (hospitality impressed guests)
 
हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिनिधियों ने हरियाणा की मेजबानी की बहुत प्रशंसा की। यहां मिले सम्मान व सत्कार को उन्होंने अतुलनीय बताया। रात्रि भोजन पर हरियाणा के व्यंजनों, कला-संस्कृति पर आधारित पेंटिंग की प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी सराहना की।
 
कार्यक्रम के दौरान विदेशी मेहमानों को प्रमुख महत्व वाले स्थानों, कला-संस्कृति, खान-पान आदि विविध पहलुओं से रूबरू कराया गया। रात्रिभोज पर अलग अलग क्यूज़ीन के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय मिलेट ईयर के तहत मोटे अनाज से तैयार व्यंजन भी परोसे गए।
 
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी एस ढेसी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल, पुलिस महानिदेशक श्री पी के अग्रवाल, एडीजीपी सीआईडी श्री आलोक मित्तल, पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

यह पढ़ें:

पंचकूला के आसमां रेस्टोरेंट में भीषण आग लगी, VIDEO; तेज लपटों के साथ भयंकर काले धुंए का गुबार फैला, मौके पर मचा हड़कंप

हरियाणा की बेटियों ने खेलों में फिर लहराया जीत का परचम, आईबी महिला विश्व बॉक्सिंग में जीते गोल्ड

हरियाणा में रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन का 100 फीसदी काम हुआ पूरा