हरियाणा के 2 IPS अधिकारियों का प्रमोशन; IG से ADGP पद पर प्रमोट किए गए, यहां फटाफट देखिए सरकार का आदेश
Haryana Two IPS Officers Promotion IPS Sibash Kabiraj Rajshree Singh
Haryana IPS Promotion: हरियाणा सरकार ने राज्य के 2 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया है। जारी आदेश के अनुसार, 1999 बैच के आईपीएस अधिकारी सिबाश कबिराज (IPS Sibash Kabiraj) और आईपीएस डॉ राजश्री सिंह (IPS Dr Rajshree Singh) को IG रैंक से अब ADGP पद पर प्रमोट किया गया है। इस संबंध में हरियाणा सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से सोमवार शाम आदेश जारी किया गया।
सिबाश कबिराज अभी पंचकूला पुलिस कमिश्नर
ADGP रैंक पर प्रमोशन पाने वाले आईपीएस अधिकारी सिबाश कबिराज वर्तमान में पंचकूला पुलिस कमिश्नर पोस्टेड हैं। उन्हें इसी साल अप्रैल में ही पंचकूला के पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था। यहां आने से पहले कबिराज अंबाला रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) के तौर पर पोस्टेड थे। वहीं अगर बात आईपीएस डॉ राजश्री सिंह की जाए तो वह वर्तमान में झज्जर की पुलिस कमिश्नर हैं। राजश्री सिंह की नियुक्ति भी अप्रैल में ही बतौर पुलिस कमिश्नर झज्जर हुई थी।
