Haryana Loot: हरियाणा में दिवाली से पहले लूट की वारदात; सोनीपत में ज्वेलरी शॉप पर हथियारबंद लुटेरे घुसे; कैश, सोना-चांदी लेकर फरार
BREAKING
हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल; इन IAS अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ी, सरकार ने अतिरिक्त कार्यभार दिया, यहां देखिए पूरी लिस्ट पत्नी ने शराब पिलाकर पति की हत्या की; नशे में होने के बाद प्रेमी संग मिल हाथ-पैर बांधे, फिर सीने पर चढ़ बेरहमी से घोंट दिया गला IAS चंद्रशेखर को उपराष्ट्रपति का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया; रिटायर्ड IAS अमित खरे को सचिव का कार्यभार, अधिसूचना की गई जारी विदेशी टीवी शोज देखने पर मौत की सजा; फांसी पर लटकाया जा रहा, उत्तर कोरिया से हैरान करने वाली खबर, सनक गया तानाशाह किम जोंग वक्फ के नए कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; इन प्रावधानों पर रोक लगाई, पूरे वक्फ कानून पर रोक लगाने से किया इनकार, पढ़ें

हरियाणा में दिवाली से पहले लूट की बड़ी वारदात; सोनीपत में ज्वेलरी शॉप पर हथियारबंद लुटेरे घुसे; हमला करके कैश, सोना-चांदी लेकर फरार

 Haryana Sonipat Jewellery Shop Loot Crime News Latest

Haryana Sonipat Jewellery Shop Loot Crime News Latest

Haryana Jewellery Shop Loot: दिवाली से पहले हरियाणा में लूट की बड़ी वारदात हो गई है। सोनीपत में शुक्रवार दोपहर दिनदहाड़े हथियारबंद लुटेरों ने एक ज्वेलरी शॉप पर धावा बोला और मालिक पर पिस्तौल की बट से हमला करके कैश, सोना-चांदी लेकर फरार हो गए। लुटेरे बाइक पर आए थे। लुटेरों के हमले से जहां ज्वेलरी शॉप के मालिक का लहूलुहान हालत में इलाज कराया गया है तो वहीं बताया जा रहा है कि, लुटेरे लाखों में कैश, सोना-चांदी ले उड़े हैं।

हालांकि, अभी लूट का सटीक आकलान नहीं हो सका है। मौके पर पहुंची पुलिस सारी जानकारी जुटा रही है। दुकान मालिक से पूछताक्ष की जा रही है। लूट के बाद इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है। ताकि लुटेरे इलाके से बाहर न भाग पाएं और उन्हें जल्द पकड़ा जा सके। फिलहाल अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा है। वहीं लूट की वारदात से आसपास के दुकानदारों और मौजूद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। वारदात से लोग दहशत में हैं।

वारदात को अंजाम देने वाले 2 लुटेरे थे

बताया जा रहा है कि, लूट की यह पूरी वारदात गोहाना रोड पर सदर थाना के पास की है। जहां यूनीक ज्वेलरी शॉप को लुटेरों ने निशाना बनाया। दो लुटेरे बाइक पर आए और दुकान के अंदर दाखिल हुए। इसके बाद दुकान मालिक पर पिस्तौल तान दी और कहा कि, वह सारा कैश और सोना-चांदी उन्हें दे दे। जब दुकान मालिक ने इसका विरोध किया तो लुटेरों ने गोली मारने की धमकी दी। इस बीच उन्होंने दुकान मालिक के सिर पर पिस्तौल दे मारी और लहूलुहान कर दिया। इसके बाद वह दुकान से कैश, सोना-चांदी ले उड़े। उनके जाने के बाद दुकान मालिक ने बाहर आकार शोर मचाया। जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।