Haryana Schools: हरियाणा में बदल गया स्कूलों का समय, अध्यापकों और स्टूडेंट्स के लिए यह अधिसूचना जारी
BREAKING
CCTV फुटेज गायब, फोन फॉर्मेट... स्वाती मालीवाल मारपीट केस में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को क्या-क्या बताया, बिभव 5 दिन की रिमांड पर खौफनाक! दोबारा प्रेग्नेंट होने पर युवती ने बॉयफ्रेंड का लिंग काटा; बंधक बनाकर क्रूरता दिखाई, वो तड़पता-चिल्लता रहा, फिर चाकू से गोद डाला अब पतंजलि की सोन पापड़ी जांच में फेल; खाद्य सुरक्षा विभाग ने सैंपल भरा था, कोर्ट ने 3 लोगों को जेल की सजा सुनाई, जुर्माना भी दिल्ली के इन रास्तों पर आज जाने से बचें; CM केजरीवाल के BJP मुख्यालय जाने के चलते दिल्ली पुलिस ने किया अलर्ट, पढ़िए एडवाइजरी आईसीआईसीआई बैंक को जन्म देने वाले दिग्गज बैंकर नारायणन वघुल ने ली अंतिम सांस

Haryana Schools: हरियाणा में बदल गया स्कूलों का समय, अध्यापकों और स्टूडेंट्स के लिए यह अधिसूचना जारी

Haryana Schools Timing Change

Haryana Schools Timing Change

Haryana Schools Timing Change : हरियाणा के स्कूलों (Schools in Haryana) को लेकर एक ताजी खबर है| हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग ने प्रदेश के स्कूलों का समय बदल दिया है|

जारी अधिसूचना के अनुसार, 1 दिसंबर 2022 से हरियाणा के सिंगल शिफ्ट स्कूलों का समय सुबह 09:30 से दोपहर 03:30 होगा और वहीं डबल शिफ्ट वाले स्कूलों में पहली शिफ्ट का समय सुबह 07:55 से दोपहर 12:30 तक तथा दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 12:40 से सांय 05:15 तक रहेगा|

अधिसूचना में यह भी साफ कहा गया है कि अध्यापकों और स्टूडेंट्स के लिए समय एक समान होगा| अध्यापकों को भी इसी समय के अनुसार उपस्थित रहना होगा।

Haryana Schools Timing Change
Haryana Schools Timing Change

मालूम रहे कि, गर्मी (Summer) और सर्दी (Winter) के सीजन की जब-जब एंट्री होती है तो इसे देखते हुए स्कूलों के समय (Schools Timings) में बदलाव कर दिया जाता है| अब जब सर्दी का सीजन आ गया है तो देश के विभिन्न हिस्सों में स्कूलों का समय बदल दिया जाएगा| जैसे हरियाणा में बदल दिया गया है|