हरियाणा विद्यालय बोर्ड ने जारी किए दसवीं-बारहवीं शैक्षिक व मुक्त विद्यालय एवं डी.एल.एड. परीक्षा के प्रवेश-पत्र, यहां देखें
- By Gaurav --
- Tuesday, 16 Sep, 2025

Haryana School Board has issued the admit cards
Haryana School Board has issued the admit cards: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सेकेण्डरी/सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) कम्पार्टमेंट, रि-अपीयर, सीटीपी, ओसीटीपी, अतिरिक्त उत्तीर्ण, मर्सी चांस, अतिरिक्त विषय, पूर्ण व आंशिक अंक सुधार की परीक्षा एवं डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष-2023 द्वितीय वर्ष एवं 2024 प्रथम वर्ष की नियमित तथा प्रवेश वर्ष- 2020, 2021, 2022 व 2023 की प्रथम व द्वितीय वर्ष की रि-अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षा सितम्बर-2025 के प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) 16 सितम्बर, 2025 से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध होंगे।
सेकेण्डरी/सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षा में प्रविष्ट होने हेतु स्वयंपाठी/ मुक्त विद्यालय परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट दिए गए लिंक से पिछला अनुक्रमांक/नाम, पिता का नाम, माता का नाम/ रजिस्ट्रेशन नम्बर भरते हुए डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त डी.एल.एड.(नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) परीक्षा हेतु सभी सम्बन्धित संस्था/कॉलेज के प्राचार्य/मुखिया सभी छात्र-अध्यापकों के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से अपना यूजर आई0डी0, पासवर्ड का प्रयोग कर डाउनलोड कर सकते हैं। सभी छात्र-अध्यापक अपने प्रवेश-पत्र बारे सम्बन्धित संस्था से सम्पर्क करें।
जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर व सचिव मुनीश शर्मा ने बताया कि सेकेण्डरी/सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) कम्पार्टमेंट, रि-अपीयर, सीटीपी, ओसीटीपी, अतिरिक्त उत्तीर्ण, मर्सी चांस, अतिरिक्त विषय, पूर्ण व आंशिक अंक सुधार की परीक्षा 25 सितम्बर से 18 अक्तूबर, 2025 तक संचालित होगी। परीक्षा का समय दोपहर 02.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक रहेगा। इस परीक्षा में लगभग 44575 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे, जिनमें 28523 छात्र व 16052 छात्राएं शामिल हैं।
उन्होंने आगे बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 5542 परीक्षार्थी तथा सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 4338 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसी प्रकार सेकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में 14954 परीक्षार्थी तथा सीनियर सेकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में 19741 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
उन्होंने बताया कि सेकेण्डरी/सीनियर सेकेण्डरी(शैक्षिक) परीक्षा के परीक्षार्थी अपने प्रवेश-पत्र के विवरणों को जांच ले यदि विवरणों में कोई त्रुटि है तो परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व एवं सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी(मुक्त विद्यालय) के परीक्षार्थी 19 सितम्बर, 2025 तक वांछित दस्तावेजों सहित बोर्ड कार्यालय में आकर शुद्धि अवश्य करवा लें। इसके उपरांत फोटो व हस्ताक्षर सम्बन्धी त्रुटि ठीक नहीं की जायेगी। यदि किसी परीक्षार्थी का प्रवेश-पत्र जारी नहीं हुआ तो वह बोर्ड कार्यालय में वांछित दस्तावेज प्रस्तुत करें तदोपरांत ही अनुक्रमांक जारी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि किसी दूसरे/अन्य के स्थान पर परीक्षा में प्रविष्ट होना/परीक्षा देना एक दण्डनीय अपराध है, जिसमें परीक्षार्थी के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि डीएलएड परीक्षाओं का संचालन 25 सितम्बर से 21 अक्तूबर, 2025 तक करवाया जाएगा। परीक्षा का समय दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक रहेगा। इस परीक्षा में प्रदेशभर में 23569 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट होंगे, जिसमें 15480 छात्राएं एवं 8089 छात्र शामिल होंगे। उन्होंने आगे बताया कि संस्था/कॉलेज के प्राचार्य/मुखिया इस बात के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगें कि ऐसे सभी छात्र-अध्यापक जो निर्धारित विनियम/नियमों अनुसार परीक्षा हेतु योग्य/पात्र नहीं हैं, उनके अनुक्रमांक जारी न किए जाए। ऐसे मामलों के छात्र-अध्यापकों के अनुक्रमांक कॉलेज/संस्था के मुखिया द्वारा रिपोर्ट सहित बोर्ड कार्यालय को परीक्षा शुरू होने से पूर्व हर अवस्था में वापिस भेजे जाने हैं।
उन्होंने बताया कि जो छात्र-अध्यापक Visually impaired, Dyslexic and Spastic, Deaf & Dumb, Permanently Disabled for Writing with their own hands श्रेणियों के अन्तर्गत आते है तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी (C.M.O.) द्वारा चिकित्सा प्रमाण-पत्र में उनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत या इससे अधिक प्रमाणित की गई है और वे लेखक लेना चाहते हैं, तो ऐसे दिव्यांग छात्र-अध्यापक अपने मेडिकल प्रमाण-पत्र, लेखक के मूल एवं सत्यापित दस्तावेज/प्रलेख जैसे शैक्षणिक योग्यता, जन्म प्रमाण-पत्र, दो नवीनतम फोटो (एक सत्यापित), फोटो आईडी पत्राचार व स्थाई पता सहित सम्बन्धित दस्तावेज परीक्षा से दो दिन पूर्व केन्द्र अधीक्षक के पास जमा करवाते हुए लेखक की स्वीकृति लेना सुनिश्चित करें। जिस छात्र को लेखक के रूप में लिया जाना है, उसकी आयु परीक्षा में प्रविष्ट होने वाले छात्र-अध्यापक से कम हो एवं शैक्षणिक योग्यता वरिष्ठ माध्यमिक (10+2) से अधिक न हो। स्वीकृति के बिना छात्र-अध्यापक के लेखक को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) परीक्षा सितम्बर-2025 से सम्बन्धित छात्र-अध्यापकों की बाह्य प्रायोगिक परीक्षाएं एवं आन्तरिक प्रायोगिक परीक्षा सम्बन्धित शिक्षण संस्था में संचालित करवाई जाएगी। सभी सम्बन्धित शिक्षण संस्थाएं प्रायोगिक परीक्षा बारे सभी छात्र-अध्यापकों को समय पर सूचना देना सुनिश्चित करें तथा छात्र-अध्यापकों के आन्तरिक एवं बाह्य प्रायोगिक मूल्याकंन व एसआईपी (SIP) के अंक ऑनलाइन भरने के लिए 23 अक्तूबर से 1 नवम्बर, 2025 तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर विजिट करें।
उन्होंने बताया कि अंतिम तिथि उपरांत आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन की अंक सूचियां 500/-रुपये प्रति छात्र-अध्यापक या अधिकतम 5000/-रुपए प्रति शिक्षण संस्था जुर्माने के साथ ही स्वीकार की जाएंगी। किसी शिक्षण संस्था को निर्धारित तिथि तक आन्तरिक एवं बाह्य प्रायोगिक मूल्यांकन व एसआईपी के अंक भरने में तकनीकी कारणों से कठिनाई आती है तो इसके निवारण हेतु ई-मेल [email protected] व दूरभाष नम्बर 01664-254300 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि सेकेण्डरी/सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने मेें किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर बोर्ड वेबसाइट पर जारी हेल्पलाइन नं० 01664-254309 सेकेण्डरी शाखा की ई-मेल [email protected] व सीनियर सेकेण्डरी शाखा की ई-मेल [email protected] तथा मुक्त विद्यालय की ई-मेल [email protected] पर तुरन्त सम्पर्क करते हुए समाधान करवाना सुनिश्चित करें।