अंबाला डिपो के चालक की हत्या के विरोध में हरियाणा रोडवज का चक्का जाम
BREAKING
स्वाति मालीवाल साजिश का चेहरा; AAP ने अपनी ही नेता के खिलाफ खुला मोर्चा खोला, मंत्री आतिशी ने कहा- केजरीवाल को फंसाना था केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा; याचिका पर दलीलें सुन सुनवाई पूरी की, उधर ED ने चार्जशीट दाखिल की 'राजनीतिक हिटमैन' खुद को बचाने की कोशिश कर रहा; स्वाती मालीवाल के ट्वीट से खलबली, दिल्ली CM हाउस से VIDEO वायरल उत्तराखंड से रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO; बद्रीनाथ हाईवे पर 2 बसें आमने-सामने टकराईं, लोग उछलकर शीशे तोड़ते हुए गिरे मनाली में गर्लफ्रेंड की हत्या: हरियाणा के युवक ने लाश बैग में पैक की; वजन देख होटल स्टाफ को शक हुआ तो पुलिस बुलाई

अंबाला डिपो के चालक की हत्या के विरोध में हरियाणा रोडवज का चक्का जाम

Ambala Roadways Bus Driver Murder

Ambala Roadways Bus Driver Murder

बसों की हडताल से भइैया दूज पर बहनाओं की बढी परेशानी

फरीदाबाद। Ambala Roadways Bus Driver Murder: दयाराम वशिष्ठ: हरियाणा राज्य परिवहन कर्मचारी यूनियन के सांझा मोर्चा के आह्रवान पर रात 12 बजे से हरियाणा में रोडवेज बसों का चक्का जाम कर दिया गया है। फरीदाबाद डिपो से एक भी बस डिपो से रवाना नहीं हो सकी है। ऐसे में भइया दूज के दिन बहनों को काफी परेशानी झेलनी पड सकती है।

रोडवेज कर्मचारी नेता विरेंद्र ने बताया कि दिवाली की रात उनके अंबाला डिपो में तेनात चालक  राजवीर सिंह की बदमाशों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसे पीजीआई अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां उसने दम तोड दिया। अंबाला डिपो के साथी की ह्त्या के विरोध में कल रात से कर्मचारी अंबाला में धरने पर बैठे हैं। शव को बर्फ की सिल्लियों के बीच धरनास्थल पर ही रखा गया है। सी सी टी वी फटेज मे पूरी वारदात कैद होने के बावजूद

अभी तक बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। डीसी, रोडवेज महाप्रबंधक, व एसडीएम की अंबाला डिपो व सांझा मोर्चा के राज्य कमेटी के नेताओ से तीन-चार दौर की की वार्ता हो चुकी है लेकिन कोई हल नहीं निकल सका है। प्रशासन सुनने के लिए तैयार नहीं है। बदमाशों की गिरफ्तारी न होने से रोडवेज कम्रचारियों में भारी नाराजगी है। कर्मचारी यूनियन के सांझा मोर्चा ने फैसला लिया गया है कि आज रात 12:00 से पूरे प्रदेश में सभी डिपो में चक्का जाम रहेगा किसी भी डिपो में कोई भी चालक परिचालक अपनी गाड़ी को कहीं भी रात्रि ठहराव पर लेकर न जाएं और आज रात से पूर्ण रूप से चक्का जाम में सहयोग करें। ताकि शहीद राजवीर सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जा सके। इसके चलते पूरे प्रदेश में चक्का जाम कर दिया गया है।

यह पढ़ें:

हरियाणा के मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया एडवाइजर अमित आर्या को केंद्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी

कामगार या शिल्पकार के बगैर विकास असंभव - दीपेंद्र हुड्डा

हरियाणा में इन HCS अफसरों का हुआ तबादला, देखिए किसे कहाँ लगाया