Haryana Police Raid SPA Center: करनाल में पड़ी पुलिस की रेड, स्पा सेंटर से पकड़े कई युवक-युवतियां

करनाल में पड़ी पुलिस की रेड, स्पा सेंटर से पकड़े कई युवक-युवतियां

Karnal SPA

Haryana Police Raid SPA Center:

Haryana Police Raid SPA Center: करनाल के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को कर्ण कनाल के पास स्थित कैफे और स्पा सेंटर्स पर छापेमारी की। पुलिस को वहां बने छोटे-छोटे कैबिनों में युवक और युवतियां संदिग्ध हालत में मिले। इन कैबिनों को 200 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से किराए पर दिया जाता था।

सिविल लाइन थाना प्रभारी रामलाल ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि लोगों ने इन स्थानों पर अवैध गतिविधियों की सूचना दी थी। पुलिस ने मौके से कई युवक और युवतियों को हिरासत में लिया है।

पुलिस की छापेमारी से इलाके के कैफे और स्पा सेंटर्स में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि सिविल लाइन एरिया में किसी भी तरह के स्पा सेंटर, मसाज सेंटर और संदिग्ध गतिविधियों वाले कैफे को अनुमति नहीं दी जाएगी।

पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें। साथ ही यह भी जांच करें कि उनके बच्चे कहां और किसके साथ जा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि ऐसी अवैध गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी और भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेगी।