हरियाणा देशभर में वायु प्रदूषण में सबसे आगे: .ये दो शहर देश के सबसे प्रदूषित
- By Gaurav --
- Friday, 24 Oct, 2025
Haryana leads the country in air pollution:
Haryana leads the country in air pollution: वायु प्रदूषण के मामले में हरियाणा देशभर में शीर्ष पर बना हुआ है। दिल्ली से सटे एनसीआर में शामिल जिलों में प्रदूषण बेहद गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। हरियाणा के बहादुरगढ़ और धारूहेड़ा देश के सबसे प्रदूषित शहर बन गए हैं।बहादुरगढ़ में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 325, धारूहेड़ा में 322 और जींद में 302 दर्ज किया गया। ये तीनों शहर रेड जोन में हैं। राजस्थान के धौलपुर में AQI 311 और दिल्ली में 305 रहा।
हालांकि, उत्तर-पश्चिमी हवा चलने से प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी आई है, फिर भी यह लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने दमा, खांसी और एलर्जी की दवाओं का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित कर लिया है।
प्रदूषण के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है।वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने 19 अक्टूबर को दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रिस्पांसिबल एक्शन प्लान (GRAP) के चरण II को लागू किया था।
जब AQI 301 से 400 के बीच होता है, तो हवा 'बहुत खराब' श्रेणी में आती है और GRAP का दूसरा चरण लागू किया जाता है।GRAP के तहत, यदि AQI 201 से 300 के बीच है, तो हवा 'खराब' मानी जाती है और पहला चरण लागू होता है। AQI 401 से 450 के बीच होने पर हवा 'गंभीर' श्रेणी में आती है और तीसरा चरण लागू होता है। यदि AQI 450 से ऊपर चला जाए, तो तो हवा 'बेहद गंभीर' मानी जाती है और GRAP का चौथा तथा सबसे सख्त चरण लागू होता है।
हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार, स्मॉग एक प्रकार का पीला या काला कोहरा होता है। यह नाइट्रोजन ऑक्साइड, सल्फर ऑक्साइड और कुछ कार्बनिक यौगिकों जैसे वायु प्रदूषकों के मिश्रण से बनता है।