Haryana IPS Transfers: हरियाणा में IPS अफसरों के तबादले; सृष्टि गुप्ता होंगी अब पंचकूला की नई DCP, हिमाद्री कौशिक रिलीव
BREAKING
रायपुररानी थाना में सुसाइड: मंदिर में चोरी करते पकड़े गए युवक को पुलिस थाने लाई, कुछ देर बाद फंदे पर लटका मिला ईरान ने अमेरिका को दी चेतावनी; सुप्रीम लीडर ने कहा- अगर अमेरिका ने सैन्य हमला किया तो अपने नुकसान की भरपाई नहीं कर पाएगा केदारनाथ धाम की यात्रा में बड़ा हादसा; पहाड़ से अचानक गिरे पत्थर, पैदल मार्ग पर इतने श्रद्धालुओं की मौत, पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू किया अब बार-बार टोल टैक्स भरने की टेंशन खत्म; केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, इतने रुपये में मिलेगा सालभर का FASTag पास, बनेगा कैसे? अब ट्रंप को पीएम मोदी ने सीधे समझा दिया; दो टूक कहा- भारत कभी मध्यस्थता स्वीकार नहीं करता, फोन पर 35 मिनट तक चली बात

हरियाणा में IPS अफसरों के तबादले; सृष्टि गुप्ता होंगी अब पंचकूला की नई DCP, हिमाद्री कौशिक रिलीव, देखिए किसे क्या चार्ज

Haryana IPS Transfers Today IPS Shrishti Gupta DCP Panchkula Himdhri Kaushik

Haryana IPS Transfers Today IPS Shrishti Gupta DCP Panchkula Himdhri Kaushik

Haryana IPS Transfers: हरियाणा पुलिस में फेरबदल हुआ है। आईपीएस अफसर तब्दील किए गए हैं। इन अफसरों में एडीजीपी रैंक तक के अफसर शामिल हैं। जिनके कार्यभार में बदलाव किया गया है। 1996 बैच की सीनियर आईपीएस ममता सिंह से ADGP क्राइम हरियाणा का चार्ज वापस ले लिया गया है। अब 1997 बैच के आईपीएस संजय कुमार ADGP क्राइम हरियाणा का चार्ज संभालेंगे। उनके पास ADGP लॉ एंड आर्डर का चार्ज भी रहेगा।

वहीं 1997 बैच के ही आईपीएस अमिताभ ढिल्लों को एडीजीपी एडमिस्ट्रेशन की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। इस चार्ज से संजय कुमार को रिलीव किया गया है. इसी प्रकार पंचकूला में नए DCP की नियुक्ति भी की गई है। 2021 बैच की आईपीएस सृष्टि गुप्ता अब पंचकूला की नई DCP होंगी। अभी सृष्टि यमुनानगर एएसपी हैं। आईपीएस सृष्टि गुप्ता समालखा एएसपी का कार्यभार भी संभाल चुकी हैं।

आईपीएस सृष्टि गुप्ता पंचकूला में आईपीएस हिमाद्री कौशिक की जगह लेंगी। कौशिक 2019 बैच की आईपीएस अफसर हैं। हिमाद्री कौशिक को मार्च 2024 में DCP पंचकूला बनाया गया था। उस समय आईपीएस सुमेर सिंह के चंडीगढ़ आने के बाद हिमाद्री कौशिक की नियुक्ति की गई थी। हिमाद्री कौशिक ने पंचकूला में काफी सक्रियता के साथ काम किया। कौशिक की गिनती तेज-तर्रार आईपीएस अफसरों में होती है।

Haryana IPS Transfers Today IPS Shrishti Gupta DCP Panchkula Himdhri Kaushik