Haryana INLD President- हरियाणा में इनेलो प्रदेश अध्यक्ष की दिनदहाड़े हत्या; बहादुरगढ़ में हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं

हरियाणा में इनेलो प्रदेश अध्यक्ष की दिनदहाड़े हत्या; बहादुरगढ़ में हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, कार में सवार होकर आए थे

Haryana INLD President Nafe Singh Rathi Shot in Bahadurgarh

Haryana INLD President Nafe Singh Rathi Shot in Bahadurgarh

Haryana INLD President: हरियाणा में पूर्व विधायक और इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। बहादुरगढ़ में दिनदहाड़े कार सवार कुछ हमलावरों ने नफे सिंह राठी की एसयूवी कार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। हमले के दौरान राठी कार में आगे की सीट पर मौजूद थे। इस हमले में राठी समेत चार लोगों को गोलियां लगीं। हमले के बाद राठी समेत सभी को इलाज के लिए बहादुरगढ़ के एक नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। जहां नफे सिंह राठी समेत दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य दो घायलों का इलाज चल रहा है।

i10 कार से आए थे हमलावर

हमलावरों ने यह वारदात (Nafe Singh Rathi Murder) बहादुरगढ़ के बराही फाटक के नजदीक की। बताया जाता है कि, हमलावर i10 कार में सवार होकर आए थे। हमलावरों ने पूरी प्लानिंग के तहत वारदात को अंजाम दिया। जैसे ही बराही फाटक के पास से नफे सिंह राठी का गुजरना हुआ। हमलावरों ने अचानक से कार पर गोलियां दाग दीं। एकदम हुए हमले से नफे सिंह राठी और उनके साथ मौजूद सुरक्षा कर्मी और अन्य को संभलने का मौका नहीं मिला और वह सभी हमले की चपेट में आ गए।

हमले के बाद का वीडियो सामने आया

मौके से हमले के बाद एक वीडियो सामने आया है। जिसमें नफे सिंह राठी की एसयूवी कार पर गोलियां के कई छेद देखे जा सकते हैं। साथ ही गोलियां लगने से कार की खिड़कियों के शीशे टूटे हुए हैं। जबकि सड़क पर गोलियों के खाली खोल पड़े हुए हैं। वहीं नफे सिंह राठी कार में आगे की सीट पर बेसुध पड़े हुए हैं। मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति है। हमले के बाद लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई थी। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।

 

बहादुरगढ़ के 2 बार विधायक रहे नफे सिंह राठी

नफे सिंह राठी काफी लंबे समय से भारतीय राष्ट्रीय लोकदल यानि INLD के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष रहे। इसके अलावा राठी बहादुरगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से 9वीं और 10वीं हरियाणा विधान सभा के सदस्य रहे। वह हरियाणा की पूर्व विधायक एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष भी रहे। वहीं नफे सिंह राठी बहादुरगढ़ नगर परिषद के दो बार चेयरमैन भी रहे। वह ऑल इंडिया इंडियन स्टाइल रेसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे।