Haryana IAS Transfers| हरियाणा में 2 IAS अफसरों की जिम्मेदारी बदली; देखिए किसे क्या कार्यभार मिला
BREAKING
पंजाब में कांग्रेस को झटका; पूर्व विधायक दलवीर सिंह गोल्डी ने पार्टी छोड़ी, इस्तीफे के पीछे ये बड़ी नाराजगी, यहां जानिए T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान; BCCI ने खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की, ये खिलाड़ी रिजर्व रखे गए, देखिए AAP नेता मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका; दिल्ली कोर्ट ने जमानत देने से फिर इंकार किया, खारिज कर दी याचिका, जेल में ही रहेंगे देवेंद्र यादव बने दिल्ली कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष; अभी पंजाब कांग्रेस के प्रभारी, अरविंदर सिंह लवली के अचानक इस्तीफे के बाद नियुक्ति पंजाब के पूर्व ADGP गुरिंदर ढिल्लों ने कांग्रेस जॉइन की; नौकरी से VRS लेकर राजनीति में पहला कदम, इस सीट से मिलेगी टिकट!

हरियाणा में IAS अफसरों की जिम्मेदारी बदली; विजय दहिया CM सिटी करनाल से हटाए गए, अंबाला कमिश्नर रेनू फुलिया को अतिरिक्त चार्ज

Haryana IAS Transfers Latest News

Haryana IAS Transfers Latest News

Haryana IAS Transfers: हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। 2 आईएएस अफसरों को राज्य सरकार ने अब नई जिम्मेदारी सौंपी है। करनाल डिवीजन के कमिश्नर विजय सिंह दहिया को अब पुरालेख विभाग (Archives Department) में बतौर कमिश्नर और सचिव नियुक्त किया गया है। जबकि आईएएस आईएएस अशोक खेमका इस चार्ज से रिलीव किए गए हैं। इसी प्रकार 2003 बैच की आईएएस रेनू एस फुलिया को करनाल डिवीजन के कमिश्नर का कार्यभार दिया गया है। इस समय फुलिया अंबाला डिवीजन के कमिश्नर का कार्यभार संभाल रहीं हैं जो कि वह आगे भी संभालती रहेंगी। रेनू एस फुलिया को करनाल डिवीजन के कमिश्नर का कार्यभार अतिरिक्त तौर पर मिला है।

मालूम रहे कि, आईएएस विजय सिंह दहिया रिश्वत मामले में आरोपी हैं। इसी मामले में हरियाणा सरकार ने उन्हें सस्पेंड भी कर दिया था। ताकि दहिया एसीबी की जांच न बिगाड़ पायें। हरियाणा सरकार ने दहिया के साथ-साथ आईएएस जयवीर सिंह आर्य को भी सस्पेंड किया था। जयवीर सिंह आर्य भी रिश्वत मामले में आरोपी हैं। फिलहाल हाल ही में हरियाणा सरकार ने दोनों को बहाल कर दिया है। माना जा रहा है कि, रिश्वत के आरोपी होने के चलते सीएम सिटी करनाल से दहिया की छुट्टी की गई है।

देखें आदेश

Haryana IAS Transfers Latest News
Haryana IAS Transfers Latest News