Haryana IAS Jaiveer Arya Arrest| हरियाणा में IAS जयवीर आर्य गिरफ्तार, रिश्वत मामले में ACB ने धरा

हरियाणा में एक और IAS गिरफ्तार; विभाग में ही महिला DM से ले रहा था रिश्वत, शिकायत आने पर ACB ने धर लिया

Haryana IAS Jaiveer Arya Arrest In Bribery Anti Corruption Bureau

Haryana IAS Jaiveer Arya Arrest In Bribery Anti Corruption Bureau

Haryana IAS Jaiveer Arya Arrest: हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार में लिप्त एक और IAS अफसर को गिरफ्तार किया है। दो दिनों के भीतर ये दूसरे आईएएस अधिकारी की गिरफ्तारी है। इससे पहले आईएएस विजय दहिया को मंगलवार शाम एसीबी ने 5 लाख रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया था। वहीं जिस आईएएस अफसर को अब गिरफ्तार किया गया है। उसका नाम जयवीर आर्य है। आईएएस जयवीर आर्य की हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन (HWHC) में MD के पद पोस्टिंग है। आरोप है कि, जयवीर विभाग में ही तैनात एक महिला जिला प्रबंधक से रिश्वत ले रहा था।

ACB ने आईएएस जयवीर आर्य को 3 लाख रिश्वत लेते पकड़ा

बताया जा रहा है कि, आईएएस जयवीर आर्य ने उक्त महिला जिला प्रबंधक से नजदीक के जिले में ट्रान्सफर/पोस्टिंग देने के नाम पर 5 लाख की रुपए की रिश्वत मांगी। रिश्वत की इस कड़ी में और अधिकारी भी शामिल रहे। जो रिश्वत मिलने से लेकर आईएएस जयवीर आर्य तक उसे पहुंचाने तक की भूमिका अदा कर रहे थे। बताया जाता है कि, रिश्वत के इस कांड में सबसे बड़े बिचौलिए की भूमिका विभाग के ही अंबाला जिला प्रबंधक (DM) ने निभाई। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सभी कड़ियों को पकड़ते हुए सबसे पहले इस बिचौलिए को ही गिरफ्तार किया। जिसके बाद आईएएस जयवीर आर्य की रिश्वत कहानी खुली किताब की तरह सबके सामने आ गई। बिचौलिए ने एसीबी को बताया कि एमडी जयवीर आर्य ने रिश्वत की मांग की थी और रिश्वत का पैसा उन्हीं के पास जाना था।

महिला DM के पति ने ACB को दी शिकायत

जानकारी के अनुसार, बिचौलिए के माध्यम से महिला DM को दूर के जिले में ट्रांसफर करने का भय दिखाया गया था। उससे कहा गया कि, अगर पास के जिले में ट्रान्सफर/पोस्टिंग चाहिए तो 5 लाख रुपए दो। हालांकि, बाद में बिचौलिए ने 5 लाख की जगह 3 लाख ही देने की बात कही। इस बीच महिला DM ने अपने पति को पूरी बात बताई। जिसके बाद पति ने एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की करनाल टीम से संपर्क किया और रिश्वत मांगे जाने के बारे में शिकायत दी।

वहीं शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम अलर्ट मोड पर आ गई और जाल बिछाकर कार्रवाई करने में जुट गई। एसीबी की टीम ने बिचौलिए को 3 लाख रुपए लेते हुए पकड़ लिया। इसके बाद उससे पूछताक्ष के आधार पर एसीबी ने बुधवार शाम पंचकूला से आईएएस जयवीर आर्य की गिरफ्तारी कर ली। एसीबी की टीम ने आईएएस जयवीर आर्य, बिचौलिए के साथ विभाग के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है। जबकि इस रिश्वत मामले में शामिल कुछ अन्य सदस्य फरार बताए जा रहे हैं।  एसीबी ने तीनों पर पंचकूला स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो के थाना में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। तीनों का मेडिकल भी कराया गया है।

हरियाणा के कई IAS-IPS अब ACB की रडार पर

हरियाणा के करीब दर्जनभर आईएएस और कुछ आईपीएस समेत कई बड़े अधिकारी ACB की रडार पर हैं। जिन्हें लेकर एंटी करप्शन की टीम सक्रिय हो गई है। बताया जा रहा है कि, एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को ऊपर सरकार से शक्ति करने का निर्देश है। जिसके बाद एसीबी की टीम तेजी से जांच में जुट गई है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि जल्द ही उक्त अधिकारियों के नाम भी सामने आ सकते हैं। जिन पर गाज गिरती हुई देखी जा सकती है।