हरियाणा सरकार केंद्र को पत्र लिखकर राज्य के नायक समुदाय को अनुसूचित जाति वर्ग की सूची में शामिल करने का करेगी आग्रह
BREAKING
शॉकिंग! घोड़ी पर बैठे दूल्हे को हार्ट अटैक; अचानक मौत का LIVE वीडियो हैरान कर रहा, पल में तबाह हुईं शादी की खुशियां, पसरा मातम चंडीगढ़ जैसे शहर में भी विदेश भेजने के नाम पर ठगी; ये 2 इमीग्रेशन कंपनी पुलिस के शिकंजे में, एजेंट लाखों लेकर कर रहे थे खेल 10 हजार सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला; अमेरिका में एलन मस्क की सलाह पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये क्या किया? प्रेमानंद महाराज का लोगों को जरूरी मैसेज; कहा- हमारी कहीं भी कोई ब्रांच नहीं, आश्रम में वार्तालाप और सत्संग भी फ्री, ये 7 पॉइंट्स पढ़िए महाकुंभ पर 1500 करोड़ खर्च कर 3 लाख करोड़ की कमाई; जरा CM योगी को यहां सुन लीजिए, अब तक 50 करोड़ लोग पवित्र डुबकी लगा चुके

हरियाणा सरकार केंद्र को पत्र लिखकर राज्य के नायक समुदाय को अनुसूचित जाति वर्ग की सूची में शामिल करने का करेगी आग्रह

Scheduled Caste Category

Scheduled Caste Category

चंडीगढ़, 27 नवंबर : Scheduled Caste Category: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग राज्य के 'नायक' समुदाय को अनुसूचित जाति वर्ग की सूची में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार को लिखित पत्र भेजेगा। भारत सरकार के निर्देशानुसार इस संबंध में आगे की कार्यवाही की जायेगी।

इसके साथ-साथ आज यहां मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि हरियाणा राज्य की पिछड़ा वर्ग ब्लॉक-ए में क्रम संख्या -1 से 7 जातियों नामतः अहेरिया, अहेरी, हेरी, हरि, तुरी या थोरी को हटाने तथा क्रम संख्या 31 पर जंगम-जोगी शब्द को संशोधित कर जंगम कर दिया गया है। 

संशोधन के अनुसार अब हरियाणा पिछड़ा वर्ग ब्लॉक-ए सूची में से अहेरिया, अहेरी, हेरी, हरि, तुरी या थोरी को हटाया जाएगा। इसके अलावा, हरियाणा पिछड़ा वर्ग ब्लॉक-ए सूची में क्रम संख्या 50 पर उल्लेखित राय सिख जाति को भी हटाया जाएगा। यह सभी जातिया पहले हरियाणा अनुसूचित जाति वर्ग सूची तथा हरियाणा पिछड़ा वर्ग ब्लॉक-ए सूची में शामिल थी, अब ये जातियां केवल हरियाणा अनुसूचित जाति वर्ग सूची में रह गई हैं।

यह पढ़ें:

Haryana Cabinet: हरियाणा में कैंसर रोगियों को मिलेंगी मासिक पेंशन, मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

हरियाणा वासियों को मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट: संचार और कनेक्टिविटी अवसंरचना नीति में बदलाव को दी मंजूरी

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से: पढ़ें किन मुद्दों पर होगी विशेष चर्चा, किन योजनाओं को मिलेगी मंजूरी