सात से अधिक गांवों में ओलावृष्टि, प्रशासन की रिपोर्ट में नहीं हुआ कोई नुकसान
- By Gaurav --
- Thursday, 29 Jan, 2026
Hailstorm in more than seven villages, administration reports
मंगलवार को जिले के सात से अधिक गांवों में हुई ओलावृष्टि के बाद जिला प्रशासन ने स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि किसी भी गांव में फसलों या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
जिला प्रशासन द्वारा संबंधित गांवों के पटवारियों से रिपोर्ट तलब की गई थी। पटवारियों ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ओलावृष्टि के बावजूद कहीं भी किसी प्रकार की फसल या संपत्ति को क्षति नहीं पहुंची है।
इन रिपोर्टों के आधार पर जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि ई-क्षतिपूर्ति पंजीकरण पोर्टल खोलने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि नुकसान की कोई वास्तविक पुष्टि नहीं हुई है।
प्रशासन ने कहा कि पूरे मामले में तत्काल और सतर्कता के साथ कार्रवाई की गई तथा जमीनी स्तर से रिपोर्ट लेकर स्थिति का आकलन किया गया। जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में यदि किसी क्षेत्र से नुकसान की पुष्टि होती है, तो नियमानुसार आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।