HAFED has so far bought 21,052 metric tonnes of sunflower

Haryana : हैफेड ने अब तक खरीदी 21,052 मीट्रिक टन सूरजमुखी, अन्य प्रदेशों की तुलना में हरियाणा में मिल रहा अधिक भाव

Surajmukhi

HAFED has so far bought 21,052 metric tonnes of sunflower

HAFED has so far bought 21,052 metric tonnes of sunflower : चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल पर पहली बार हरियाणा राज्य सहकारी वितरण एवं आपूर्ति विपणन प्रसंघ (हैफेड) सूरजमुखी की खरीद कर रहा है। किसान हित को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने 1000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से अंतरिम राहत प्रदान की है। अब इसके साथ प्रदेश में 6000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से सूरजमुखी की खरीद हो रही है जो अन्य राज्यों की तुलना में 1500-2000 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है।

कुरुक्षेत्र की 6 मंडियों में चल रही खरीद

हैफेड के अध्यक्ष कैलाश भगत ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र जिले की 6 मंडियों में सूरजमुखी की खरीद का कार्य चल रहा है। हैफेड द्वारा अब तक कुरूक्षेत्र की मंडियों से 14,633 मीट्रिक टन और अम्बाला की मंडियों से 6,419 मीट्रिक टन सूरजमुखी की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि हैफेड द्वारा सूरजमुखी बीज की खरीद प्रारंभ में 4800 रुपये प्रति क्विंटल की दर से शुरू की गई थी और अब यह 4900- 5000 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार किसानों को 1000 रुपये प्रति क्विंटल की अंतरिम राहत मिल रही है।

 

ये भी पढ़े ...

Haryana : योग केवल एक दिन ही नहीं, इसे दिनचर्या का हिस्सा बनाएं : दुष्यंत चौटाला

 

ये भी पढ़े ...

Haryana : तनाव मुक्त जीवन का माध्यम है योग, स्कूली पाठ्यक्रमों में भी शामिल किया गया है योग : मनोहरलाल