Gurugram Thar owner sends legal notice to DGP,

गुरुग्राम के थार मालिक ने DGP को लीगल नोटिस भेजा, कहा-15 दिन में माफी मांगें..!

undefined

Gurugram Thar owner sends legal notice to DGP,


Gurugram Thar owner sends legal notice to DGP,  हरियाणा के DGP ओपी सिंह को थार और बुलेट पर दिए गए बयान के बाद गुरुग्राम के एक थार मालिक ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है। थार मालिक ने नोटिस में लिखा कि DGP के बयान बयान के बाद समाज में मेरा मजाक बनाया जाने लगा। इससे परेशान होकर मैंने थार चलानी छोड़ दी।

इसलिए वह अपने बयान को लेकर माफी मांगें। अगर 15 दिन में उन्होंने ऐसा नहीं किया तो वह कानूनी कार्रवाई कराएंगे। DGP ओपी सिंह ने 18 नवंबर को गुरुग्राम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बयान दिया था। उन्होंने कहा था, पुलिस सारी गाड़ियों को नहीं पकड़ेगी, केवल थार और बुलेट वालों को पकड़ेंगे। थार और बुलेट से सारे बदमाश चलते हैं।

जिस तरह की गाड़ी का चॉइस है वो माइंड सेट शो करता है । थार लेंगे स्टंट करेंगे। गुरुग्राम के सेक्टर-102 निवासी सर्वो मित्र ने अपने एडवोकेट वेदांत वर्मा के जरिए DGP को लीगल नोटिस भेजा है। नोटिस में उन्होंने लिखा- मैंने जनवरी 2023 में 30 लाख रुपए से ज्यादा की कीमत देकर थार LX हार्ड टॉप (HR26-EZ-6161] खरीदी थी। लेकिन DGP के बयान के बाद उन्हे ताने सुनने पड़ रहे है। 0