गुरु रविदास सभा का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न

गुरु रविदास सभा का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न

Guru Ravidas Sabha Elections

Guru Ravidas Sabha Elections

प्रशासक संधू ने 5 लाख देने  की घोषणां

पंचकूला, 14 जनवरी: Guru Ravidas Sabha Elections: मकर सक्रांति के पावन दिवस पर गुरु रविदास सभा के प्रशासक बी एस संधू, रिटर्निंग अधिकारी सुरेंद्र जाटव की देखरेख में गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 का चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ। इसमें प्रधान कृष्ण कुमार, 
 उप प्रधान तेजपाल सिंह जोहर, जनरल सेक्रेटरी जयबीर सिंह रंगा, वित सचिव रामलाल, संयुक्त सचिव बालकराम ग्रेवाल, कार्यकारिणी सदस्य विनय दहिया, अमित गोंडवाल, संजीव कटारिया, ओमप्रकाश अटवाल, प्रवीण कुमार, राजीव भुक्कल को बनाया गया है।  

इस अवसर पर अंबेडकर महासभा सेक्टर 12 के प्रधान सुरेश मोरका, 
पूर्व प्रधान राजकपूर अहलावत, पूर्व प्रधान बलबीर सिंह रंगा, सुरेश कुमार सहित , पूर्व वित सचिव,  मदन लाल चोपड़ा,  प्रीत सिंह सिंगला, रामकुमार कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। 

एडवोकेट भावना, एडवोकेट परमिंदर,  बिट्टू,  सुनीता, कृष्ण कुमार, रचना पुंज, राजकुमार, कृष्ण दहिया को चुनाव के दौरान बेहतर कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 

प्रशासक एवम पूर्व डी जी पी ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी और सभी को पूरी ईमानदारी से कार्य करने और सभा में दान करने वालो के लिए 80सी के तहत आयकर में छूट देने के लिए प्रमाण पत्र लेने का भी अनुरोध किया।  श्री सिंधु ने सभा को 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।

यह पढ़ें:

पिहोवा में 9 दिन के लिए रामचरितमानस का पाठ शुरू; अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में आयोजन, 22 को हवन के बाद भंडारा

स्वर्गीय चौधरी देवीलाल के बाद के जननायक हैं मनोहर लाल!

हांसी के कॉलेज में लोहड़ी पर्व में पूर्व चेयरपर्सन मुक्ता, सोशल एक्टिविस्ट नीतू व आशु का छात्राओं ने भांगड़ा डालकर किया स्वागत