गुड्डू मुस्लिम, आयशा नूरी और शाइस्ता हैं एक साथ? पुुलिस और STF ट्रेस कर रही लोकेशन

गुड्डू मुस्लिम, आयशा नूरी और शाइस्ता हैं एक साथ? पुुलिस और STF ट्रेस कर रही लोकेशन

Atiq ahmad Shot Dead

Atiq ahmad Shot Dead

प्रयागराज: Atiq ahmad Shot Dead: उमेश पाल हत्याकांड के बाद फरार 50 हजार रुपये की इनामी शाइस्ता परवीन और पांच लाख रुपये के इनामी गुड्डू मुस्लिम को एसटीएफ खोज रही है। वे हाथ नहीं आ रहे हैं। शाइस्ता के सरेंडर की आशंकाओं के बीच चर्चा यह भी हो रही है कि अतीक की बीवी शाइस्ता, उसकी बहन आयशा और गुड्डू बमबाज साथ-साथ हैं।

शाइस्ता व गुड्डू हैं साथ-साथ (Shaista and Guddu are together)

हालांकि इस पर बहुत से लोगों का कहना है कि ऐसा नहीं हो सकता है पुलिस अधिकारी भी इस पर खुलकर नहीं बोल रहे हैं। एसटीएफ दोनों की लोकेशन के लिए हर तरह के प्रयास कर रही है। शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम यूपी एसटीएफ के लिए मोस्ट वांडेट हैं। फरार तो अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा, बहन आयशा नूरी और दो भांजियों समेत शूटर अरमान व साबिर भी हैं, लेकिन ज्यादा जोर शाइस्ता तथा गुडडू की गिरफ्तारी पर है।

शाइस्ता जानती है माफिया के कई राज (Shaista knows many secrets of mafia)

वजह ये कि शाइस्ता माफिया अतीक की पत्नी होने की वजह से उसके तमाम राज जानती है। वह अतीक से मिलने साबरमती जेल जाती रही है। देश भर में फैली बेनामी संपत्तियों के बारे में भी उसे पता है। साथ ही उमेश पाल हत्याकांड की साजिश की बैठकों में शुरू से शामिल रही है। वह इस कांड के तमाम पहलुओं के बारे में जानती है। उससे पूछताछ करने पर बहुत सी जानकारियां पुलिस के सामने आएंगी।

गुड्डू मुस्लिम जानता है कई राज (Guddu Muslim knows many secrets)

इसी तरह, गुड्डू मुस्लिम भी अतीक गिरोह का सबसे पुराना आदमी है। वह राजू पाल हत्याकांड से लेकर उमेश पाल हत्याकांड तक अतीक गैंग में बना रहा है। सबसे ज्यादा अनुभवी है। अतीक के जेल में बंद होने पर वह शाइस्ता और बेटों के लिए गाइड की तरह काम कर रहा था। अतीक और अशरफ की गैर मौजूदगी में गुड्डू ही शाइस्ता का साथ दे रहा था।

कहा जा रहा है कि कत्ल की साजिश में भी उसने अपना अनुभव उड़ेला। ऐसे में इस बात की संभावना है कि वह शाइस्ता और आयशा नूरी के साथ ही कहीं हो। संभव है कि किसी एक जगह पर शाइस्ता, आयशा नूरी, उसकी दोनों बेटियां और गुड्डू मुस्लिम भी हो। मगर यह जगह प्रयागराज से बाहर होगी।

गुड्डू मुस्लिम पर संदेह की बात उठने के बाद ही साथ होने की बात कमजोर दिखने लगी वर्ना अब तक गुड्डू को अतीक का सबसे खास आदमी ही माना जाता रहा है।

शाइस्ता पर बढ़ सकती है इनाम की राशि (Reward amount may increase on Shaista)

फरार शाइस्ता की गिरफ्तारी पर इनाम बढ़ाने की तैयारी शाइस्ता की गिरफ्तारी पर इनाम बढ़ाने की तैयारी है। उस पर उमेशपाल की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। शाइस्ता पर 50 हजार रुपये का इनाम है जिसे बढ़ाकर एक लाख रुपये किया जा सकता है। फरार तीन शूटरों गुड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम रखा गया है।

यह पढ़ें:

अयोध्‍या में बड़ा हादसा, बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में पांच की मौत व 40 घायल, CM योगी ने जताया दु:ख

‘बदला लेकर रहेंगे’- अल कायदा ने अतीक-अशरफ अहमद की हत्या पर भारत को दी धमकी

पोर्न वीडियो देख चचेरे भाई ने दुधमुंही बहन से किया दुष्कर्म