ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का फिर चला बुलडोजर, 25 हजार वर्ग मीटर खाली कराई गई जमीन

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का फिर चला बुलडोजर, 25 हजार वर्ग मीटर खाली कराई गई जमीन

Authority's bulldozer

Authority's bulldozer

ग्रेटर नोएडा। Authority's bulldozer: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण(Greater Noida Authority) ने गुरुवार को बिसरख में बुलडोजर चलाया। करीब 25 हजार वर्ग मीटर जमीन को खाली करा लिया। कुछ अवैध निर्माणकर्ताओं द्वारा अवैध कॉलोनी विकसित(illegal colony developed) कर जमीन कब्जाने की कोशिश की जा रही थी। खाली कराई गई जमीन की कीमत करीब 50 करोड़ रुपये आंकी गई है।

ग्रेनो प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने परियोजना विभाग और भूलेख विभाग(Project Department and Bhulekh Department) को अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसडीएम शरदपाल के नेतृत्व में वर्क सर्किल तीन के प्रभारी आरए गौतम, प्रबंधक राजेश निम और सहायक प्रबंधक राजीव कुमार की टीम ने पुलिस -प्रशासन की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।

बिसरख के खसरा नंबर 745, 746 और 747 की 25 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा था। अवैध निर्माणकर्ताओं द्वारा यहां अवैध रूप से मकान और दुकान बनाई जा रही थी। प्राधिकरण की तरफ से नोटिस दिया गया था, लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ा। इसके कारण स्थानीय पुलिस और प्राधिकरण के सुरक्षा कर्मियों की मदद से शुक्रवार को इन तीनों खसरा नंबरों की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को ढहा दिया गया। करीब 25 हजार वर्ग मीटर जमीन की कीमत 50 करोड़ रुपये होने का आकलन है। सुबह करीब 10.30 बजे शुरू हुई और दोपहर एक बजे तक करीब तीन घंटे तक चली। इस कारवाई में नौ जेसीबी और चार डंफर का इस्तेमाल किया गया।

यह पढ़ें:

7 बीघा जमीन के लिए भाई-भाभी के 16 टुकड़े, तालाब में धोए हाथ, फिर कसाई के घर सोया

24 घंटे की दुल्हन! सुहागरात से पहले ही दूल्हे ने बेडरूम में लगाई फांसी, पलभर में छा गया मातम

सूदखोरों से परेशान गन हाउस कारोबारी ने खुद को मारी गोली, मरने से पहले फेसबुक पर अपलोड किया वीडियो