IIFA 2025: जयपुर में सिल्वर जुबली का भव्य आयोजन, जुबिन नौटियाल ने फिर रचा इतिहास, मिला यह खास अवॉर्ड
BREAKING
हिमाचल में बम धमाकों की धमकी; सरकारी अधिकारियों और सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाने की बात, हाई अलर्ट पर पुलिस, मचा हड़कंप मां वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत पर बिजली गिरने का विहंगम दृश्य; श्रद्धालु लगाने लगे माता के जयकारे, यहां देखिए कैमरे में कैद पूरा मंजर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की दुनिया को धमकी; कहा- ईरान से अगर तेल लिया तो फिर अमेरिका... जानिए किस बड़े एक्शन की बात कही दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा; आंधी-बारिश से टर्मिनल-3 का टीन शेड गिरा, द्वारका में पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत, CM खुद सड़कों पर केदारनाथ धाम के कपाट खुले; बैंड-बाजे के साथ मंत्रोच्चारण-शिव तांडव पाठ, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, यहां देखिए मनमोहक नजारा, दर्शन कीजिए

IIFA 2025: जयपुर में सिल्वर जुबली का भव्य आयोजन, जुबिन नौटियाल ने फिर रचा इतिहास, मिला यह खास अवॉर्ड

Jubin Nautiyal at IIFA

Jubin Nautiyal at IIFA

देहरादून: Jubin Nautiyal at IIFA: राजस्थान के जयपुर में इस बार आईफा का आयोजन किया गया है. आईफा के इवेंट में बॉलीवुड के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी. इस दौरान अवॉर्डस भी दिये गये. आईफा अवॉर्ड नाइट में प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल को बेस्ट प्लेबैक सिंगर(मेल) का अवॉर्ड मिला. जुबिन नौटियाल को ये अवॉर्ड ‘दुआ’ के लिए मिला. ‘दुआ’ फिल्म आर्टिकल 370 का गाना है.

इस केटेगरी में जुबिन नौटियाल के सामने कई नामचीन सिंगर थे. जिनमें अरिजीत सिंह, करण औजला, दिलजीत दोसांझ से सिंगर शामिल थे. आखिर में जुबिन की मखमली आवाज सभी को पसंद आई. जिसके बाद उन्हें बेस्ट प्लेबैक सिंगर(मेल) के अवॉर्डस से सम्मानित किया गया.

बता दें यह सिंगर जुबिन नौटियाल का दूसरा अवॉर्ड है. इसे लेते हुए जुबिन नौटियाल काफी भावुक नजर आये. इस उपलब्धि के लिए जुबिन नौटियाल ने परिवार और दोस्तों को धन्यवाद दिया. जुबिन नौटियाल ने कहा ये सभी मेरा हौंसला बढ़ाते रहते हैं. जुबिन नौटियाल ने कहा दुआ सिर्फ़ एक गाना नहीं बल्कि एक भावना है.

जुबिन नौटियाल के गानें: जुबिन के गानों की बात करें तो वह बॉलीवुड के अलावा कई म्यूजिक एल्बम के लिए भी गा चुके हैं. वहीं, जुबिन ने अब अपने ही गानों में पर्दे पर नजर आते हैं. वैसे जुबिन का हर गाना हिट है, लेकिन यहां बात करेंगे उन गानों की, जो उनके फैंस के मुंह पर आज भी रटे हुए हैं. इसमें इमरान हाशमी स्टारर 'लुट गये', 'तुम ही आना', 'दिल गलती कर बैठा है' और 'तारों के शहर' में समेत कई हिट सॉन्ग शामिल हैं.