Governor Shiv Pratap Shukla inspected AIIMS Bilaspur, met patients and asked about their well being
BREAKING
चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत सावधान! चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट; एयरफोर्स की वार्निंग के बाद शहर में फिर बजे सायरन, DC की हिदायत- घरों के अंदर रहें लोग

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने किया एम्स बिलासपुर का निरीक्षण, मरीजों से मिलकर पूछा कुशलक्षेम

Governor Shiv Pratap Shukla inspected AIIMS Bilaspur, met patients and asked about their well being

Governor Shiv Pratap Shukla inspected AIIMS Bilaspur, met patients and asked about their well being

बिलासपुर:​​​​​राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मंगलवार को बिलासपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान वह सबसे पहले एम्स के निरीक्षण पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान की प्रतिष्ठा उसके द्वारा किए गए कार्यों से निर्धारित होती है। एम्स परिसर में पहुंचने पर उनका जिला प्रशासन और एम्स प्रशासन की ओर से स्वागत किया। वहीं, पुलिस की टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। राज्यपाल ने एम्स में मरीजों से बातचीत की। इस दौरान वह फोरलेन पर लावारिस पशु के हमले में घायल व्यक्ति से मिले और उनका कुशलक्षेम पूछा। इसके बाद उन्होंने एम्स के चिकित्सकों और अधिकारियों के साथ बैठक की।

कहा कि किसी भी संस्थान की प्रतिष्ठा उसके भवन से नहीं होती है। उसकी प्रतिष्ठा उसके द्वारा किए गए कार्यों से होती है। साथ ही उन कार्यों से लोगों को क्या लाभ मिला है, यह अधिक महत्व रखता है। संस्थान के कार्यों की चर्चा लोगों में होती है। अगर अच्छा कार्य करेंगे तो लोगों में अच्छा संदेश जाएगा। अगर लोगों में अच्छा प्रभाव संस्थान का नहीं जाता है तो भवन को जितना मर्जी अच्छा करो, उसका कोई लाभ नहीं है। प्रदेश के लिए एम्स एक बड़ी सौगात है। पहाड़ी राज्य होते और और जिला मुख्यालय से दूर होते हुए इसका कार्य बहुत शीघ्र हुआ है।

एक समय में सारे कार्य ऐ साथ नहीं हो सकते हैं। लेकिन सतत उसमें लगे रहने पर वह निश्चित रूप से पूरे होते हैं। राज्यपाल ने कहा कि हर कार्य नियमित और क्रमश होता है और समय लगता है। एम्स बिलासपुर का कार्य भी बहुत सही ढंग से हुआ है और जो भी छोटे कार्य बाकी हैं, वे भी हो रहे हैं। उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से भी बातचीत की। कहा कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। एम्स कि चिकित्सक और अन्य अधिकारी सही ढंग से लोगों को सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं।

इस तरह के कार्यों के लिए जिला प्रशासन का सहयोग होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नौ साल के कार्यकाल में उन्होंने देश के लिए बहुत बड़ा काम किया है। विदेशों में भी उनका मान सम्मान बढ़ा है। यह मान सम्मान भारत के लोगों का है। राज्यपाल बुधवार को फोरलेन और रेलवे और फोरलेन का दौरा कर निरीक्षण करेंगे। इस मौके पर एम्स कार्यकारी निदेशक वीर सिंह नेगी, उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक, पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन और एसी टु डीसी राजीव ठाकुर मौजूद रहे।

राज्यपाल एम्स में लावारिस बैल के हमले में घायल मरीज से मिले। इस पर उपायुक्त बिलासपुर ने राज्यपाल को बताया जिला में लावारिस पशुओं को गोशाला भेजने का अभियान जारी है। लावारिस पशुओं को लगातार गोशाला भेजा जा रहा है, ताकि लोगों को इससे समस्या न हो।