किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार ने 50 रुपये किलो से कम के भाव पर सेब के आयात पर लगाई पाबंदी

किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार ने 50 रुपये किलो से कम के भाव पर सेब के आयात पर लगाई पाबंदी

Apple Import Ban

Apple Import Ban

नई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को सेब आयात पर शर्तें लगा दीं। इसके तहत 50 रुपये किलो से कम के भाव पर सेब का आयात नहीं किया जा सकेगा। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा, ‘अगर सीआईएफ (लागत, बीमा, माल ढुलाई) आयात कीमत 50 रुपये किलो से कम है तो सेब के आयात पर पाबंदी होगी।’

अधिसूचना के अनुसार, ‘अगर सीआईएफ (लागत, बीमा, माल ढुलाई) आयात कीमत 50 रुपये किलो से कम है तो सेब के आयात पर पाबंदी होगी।’ न्यूनतम आयात मूल्य की शर्त भूटान से होने वाले आयात पर लागू नहीं होगी।

भारत को सेब निर्यात करने में ये देश हैं शामिल (These countries are involved in exporting apples to India)

भारत को सेब निर्यात करने वाले मुख्य देशों में अमेरिका, ईरान, ब्राजील, संयुक्त अरब अमीरात, अफगानिस्तान, फ्रांस, बेल्जियम, चिली, इटली, तुर्की, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पोलैंड शामिल हैं।

दक्षिण अफ्रीका से आयात 2022-23 के अप्रैल-फरवरी में 84.8 प्रतिशत बढ़कर 1.85 करोड़ टन रहा।

इसी प्रकार, पोलैंड से आयात इस दौरान 83.36 प्रतिशत बढ़कर 1.53 करोड़ टन रहा। हालांकि, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस और अफगानिस्तान से आयात में कमी आई।

यह पढ़ें:

हो जाइए तैयार अब ! देश में शुरू हो रही है Pod Taxi Service, नोएडा एयरपोर्ट को फिल्म सिटी से जोड़ेगी, 8 रुपये होगी टिकट 

ट्रेड यूनियनों ने पहलवानों के आंदोलन का किया समर्थन, बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग

Man Riding Bull Video: मतलब कुछ भी ! शख्स ने घोड़े की तरह भगाया सांड, Video देख सब बोले, ये तो गया....