सोना-चांदी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा: सोना-चांदी के दाम ने रचा इतिहास
- By Gaurav --
- Thursday, 22 Jan, 2026
Gold and silver reach record levels: Gold and silver prices create history
अमेरिका–यूरोप के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के चलते सुरक्षित निवेश (Safe Haven) की मांग तेज हो गई है। इसका सीधा असर घरेलू वायदा बाजार में देखने को मिला, जहां मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना और चांदी दोनों की कीमतों में जोरदार उछाल दर्ज किया गया।
बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे, फरवरी डिलीवरी वाला सोना 2.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,54,628 रुपये प्रति 10 ग्राम के अब तक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं मार्च वायदा चांदी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,25,326 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
???? अमेरिका–यूरोप तनाव से बढ़ी वैश्विक चिंता
वैश्विक बाजारों में यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूरोपीय संसद जुलाई में हुए एक अमेरिकी व्यापार समझौते को मंजूरी देने की प्रक्रिया को रोक सकती है।
इसके अलावा, डोनाल्ड ट्रंप के ग्रीनलैंड को लेकर दिए गए हालिया बयानों से भी भू-राजनीतिक अनिश्चितता और गहरी हो गई है।
टैरिफ घोषणाओं से बाजार में अस्थिरता
अमेरिका ने 1 फरवरी से आठ यूरोपीय देशों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। साथ ही संकेत दिया गया है कि जून 2026 से यह टैरिफ बढ़कर 25 प्रतिशत किया जा सकता है।
इसके जवाब में यूरोपीय देश एक विशेष व्यापार सुरक्षा व्यवस्था ‘एंटी-कोर्शन इंस्ट्रूमेंट’ लागू करने पर विचार कर रहे हैं। इन घटनाक्रमों से वैश्विक बाजारों में अस्थिरता बढ़ गई है।
सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ा झुकाव
बढ़ते भू-राजनीतिक और आर्थिक तनाव के बीच निवेशक जोखिम भरी परिसंपत्तियों से दूरी बनाकर सोना और चांदी जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं। इसके साथ ही अमेरिकी डॉलर में आई कमजोरी ने भी कीमती धातुओं की कीमतों को मजबूत समर्थन दिया है।
विशेषज्ञों की राय
पृथ्वीफिनमार्ट के कमोडिटी रिसर्च प्रमुख मनोज कुमार जैन ने कहा कि वैश्विक ट्रेड वॉर की आशंकाएं और आर्थिक अनिश्चितता ने सोना-चांदी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजारों में कमजोरी के चलते सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी है, जिसका सीधा लाभ कीमती धातुओं को मिल रहा है।
आगे भी बनी रह सकती है तेजी
विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापारिक और भू-राजनीतिक अनिश्चितता बनी रहती है, तब तक सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती का रुझान जारी रह सकता है।