Goa IPS Dr A. Koan Suspended| गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन; गोवा के इस IPS अफसर को सस्पेंड किया
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

AGMUT कैडर के इस IPS अफसर पर बड़ा एक्शन; गृह मंत्रालय ने सस्पेंड किया, नाइट क्लब में महिला के साथ यह हरकत करने का आरोप

Goa IPS Dr A. Koan Suspended

Goa IPS Dr A. Koan Suspended Ministry of Home Affairs

Goa IPS Dr A. Koan Suspended: भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Service) के एक अफसर पर बड़ा एक्शन हुआ है। दरअसल, गोवा में पोस्टेड आईपीएस अफसर डॉ. ए. कोआन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। डॉ. ए. कोआन AGMUT कैडर 2009 बैच के आईपीएस अफसर हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने डॉ. कोआन का सस्पेंशन ऑर्डर जारी किया है।

महिला से बदतमीजी और छेड़छाड़ का आरोप

रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आईपीएस अफसर डॉ. ए. कोआन पर सस्पेंशन का एक्शन इसलिए लिया है क्योंकि उनपर एक महिला से बदतमीजी और छेड़छाड़ का आरोप लगा है। आरोप है कि, आईपीएस डॉ. ए. कोआन ने गोवा के एक नाइट क्लब में महिला से बदतमीजी और छेड़छाड़ की। जिसके बाद महिला ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई।

गृह मंत्रालय के ऑर्डर के अनुसार, आईपीएस अफसर डॉ. ए. कोआन को अपने सस्पेंशन पीरियड में गोवा हेडक्वार्टर में मौजूद रहना होगा। वह बिना अनुमति के हेडक्वार्टर नहीं छोड़ सकते हैं। बताया जा रहा है कि, आईपीएस डॉ. ए. कोआन दिल्ली पुलिस में भी पोस्टेड रह चुके हैं। डॉ. ए. कोआन की पुलिस में कई बड़े और अहम पदों पर पोस्टिंग रही है।

गृह मंत्रालय का आदेश देखिए

Goa IPS Dr A. Koan Suspended Ministry of Home Affairs
Goa IPS Dr A. Koan Suspended Ministry of Home Affairs