गाजीपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, मुख्तार अंसारी की पत्नी के करीबी की संपत्ति जब्त, कार्रवाई से हड़कंप
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

गाजीपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, मुख्तार अंसारी की पत्नी के करीबी की संपत्ति जब्त, कार्रवाई से हड़कंप

Ghazipur police took a big Action

Ghazipur police took a big Action

गाजीपुर। Ghazipur police took a big Action: शहर कोतवाली पुलिस ने मुख्तार अंसारी की पत्नी व 50 हजार की इनामी अफ्शा अंसारी के पार्टनर रविंद्र नारायण सिंह की 60 लाख की भूमि को गुरुवार को कुर्क कर दिया। पुलिस यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर की है।

मेसर्स विकास कंस्ट्रक्शन में अफ्शा अंसारी के पार्टनर रविंद्र नारायण सिंह की संगठित अपराध से रविंद्र ने मुहम्मदाबाद के डोमनपुरा में 0.071 हेक्टेयर भूमि क्रय की थी। जिसकी वर्तमान में कीमत 60 लाख रुपये है।

शासन के एंटी माफिया अभियान के तहत एक जुलाई को शहर कोतवाल पुलिस अधीक्षक को आख्या प्रेषित की थी। एसपी की संस्तुति पर जिलाधिकारी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की का आदेश दिया था। डीएम का आदेश मिलने के बाद मुहम्मदाबाद तहसीलदार महेंद्र बहादुर के साथ शहर कोतवाल व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली पुलिस ने मुनादी कराते हुए उक्त भूमि को कुर्क कर दिया।

डीएम के आदेश पर गैंगस्‍टर एक्‍ट के तहत हुई कुर्की की कार्रवाई

सीओ सिटी शेखर सेंगर ने बताया कि अफ्शा अंसारी के पार्टनर रविंद्र नारायण सिंह ने लोक व्यवस्था को अस्त-व्यवस्त करके उक्त भूमि को क्रय किया था। जिसे जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर दिया गया।