Gangwar in Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम में भीषण गैंगवार; शख्स पर दनादन गोलियां बरसा फरार हुए लॉरेंस गैंग के गुर्गे

हरियाणा में भीषण गैंगवार; सड़क पर दनादन बरसीं गोलियां, शख्स को छलनी कर फरार हुए लॉरेंस गैंग के गुर्गे, सोशल मीडिया पर लिखा- हमनें मारा

Gangwar in Gurugram Latest News

Gangwar in Gurugram Latest News

Gangwar in Gurugram Latest News: हरियाणा के गुरुग्राम में भीषण गैंगवार हुई है। यहां लॉरेंस गैंग के गुर्गों ने एक शख्स को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया है। वारदात के बाद लॉरेंस गैंग की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की गई है। जिसमें लिखा है कि जो भी कौशल, नीरज बवाना और बंबीहा ग्रुप का साथ देगा उसका भी हाल ऐसा ही होगा। जैसा राहुल सोलंकी का हुआ है। बतादें कि, मरने वाले शख्स का नाम राहुल सोलंकी है। फिलहाल, इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें आगे की छानबीन और कार्रवाई कर रही हैं।

मंगलवार देर रात मारा

मिली जानकारी के अनुसार, राहुल सोलंकी को 2012 में एक हत्या के मामले में सजा हो रखी थी। वह जमानत पर बाहर चल रहा था और सरस्वती एनक्लेव में परिवार सहित रहकर गुरुग्राम में टैक्सी चलाने का काम करता था। राहुल के साथ वारदात मंगलवार की देर रात हुई। जब वह काम खत्म कर टैक्सी लेकर घर वापिस पहुंचा।

घर के नजदीक 13 राउंड गोलियां चलाईं

बताते हैं कि, राहुल जैसे ही घर के नजदीक पहुंचा तो अचानक से बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश बदमाशों ने उसपर गोलियां बरसा दीं। बदमाशों ने राहुल सोलंकी पर करीब 13 राउंड गोलियां चलाईं। जिनमें से कई गोलियां राहुल को लगीं और वह खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा। इधर बदमाश मौके से फरार हो गए। जबकि राहुल का परिवार उसे लेकर अस्पताल पहुंचा। लेकिन राहुल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया पर लिखा- हमनें मारा

बतादें कि, फेसबुक पर बॉक्सर रितिक नाम के एक शख्स ने पोस्ट डालकर राहुल सोलंकी की हत्या की बाद जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में लिखा गया है-  राहुल सोलंकी को हमारे ही आदमियों ने मारा है। जो भी कौशल, नीरज बवाना और बंबीहा ग्रुप का साथ देगा उसका भी हाल ऐसा ही होगा। साथ ही इसी पोस्ट में धमकी दी कि गुरुग्राम से लेकर रेवाड़ी कर शराब के सारे ठेके इस बार हम लेंगे। अगर किसी ने सामने आकर फार्म भरा तो फिर वह अपना हिसाब ले ले। पोस्ट में  लॉरेंस, काला जठेड़ी, गोल्डी बराड़ व गोगी मान को भी टैग किया गया है।

Gangwar in Gurugram Latest News
Gangwar in Gurugram Latest News