G-7 देशों ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील

India Pakistan War
India Pakistan War: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले पर G7 देशों ने गहरा रोष प्रकट किया है. कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि ने एक संयुक्त बयान जारी कर इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और भारत-पाकिस्तान से अधिकतम संयम बरतने की अपील की है.
G7 देशों ने क्या कहा?
G7 देशों ने कहा कि "हम पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए घिनौने आतंकी हमले की सख्त निंदा करते हैं और भारत-पाकिस्तान से अपील करते हैं कि वे किसी भी प्रकार की सैन्य उकसावेबाजी से बचें." बयान में कहा गया कि क्षेत्रीय स्थिरता के लिए यह एक अत्यंत संवेदनशील समय है और किसी भी तरह की सैन्य बढ़त तनाव को और भड़का सकती है.
नागरिकों की सुरक्षा पर चिंता
G7 नेताओं ने दोनों देशों के आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि हम भारत और पाकिस्तान की आम जनता की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. दोनों पक्षों को ऐसे कदम उठाने चाहिए जो तनाव को कम करें और बातचीत को बढ़ावा दें. बयान में यह भी कहा गया कि भारत और पाकिस्तान को प्रत्यक्ष बातचीत के जरिए तनाव का समाधान तलाशना चाहिए. "हम तत्काल तनाव कम करने की अपील करते हैं और दोनों देशों से शांति की दिशा में सीधा संवाद शुरू करने का आग्रह करते हैं," G7 विदेश मंत्रियों ने कहा.
राजनयिक समाधान की वकालत
G7 देशों ने साफ किया कि वे क्षेत्र की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और जल्द से जल्द एक टिकाऊ और शांतिपूर्ण समाधान की आशा करते हैं. उन्होंने कूटनीति को ही एकमात्र रास्ता बताया जिससे इस तरह के संकट से स्थायी समाधान पाया जा सकता है.
हालांकि भारत सरकार की ओर से इस बयान पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन भारत पहले ही पाकिस्तान पर सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा चुका है. पहलगाम में हुआ हमला इसी संदर्भ में देखा जा रहा है, और इसके बाद भारत की ओर से सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी और कड़ी कर दी गई है.