कसाई से बना IPL कमेंटेटर, फिर भोजपुरी एक्टर... अब रेप के आरोप में मनी मेराज अरेस्ट

कसाई से बना IPL कमेंटेटर, फिर भोजपुरी एक्टर... अब रेप के आरोप में मनी मेराज अरेस्ट

Mani Meraj has been Arrested on Rape Charges

Mani Meraj has been Arrested on Rape Charges

Mani Meraj has been Arrested on Rape Charges: भोजपुरी सिंगर मनी मेराज को पुलिस ने पटना से अरेस्ट किया है. उन पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर तीन साल तक शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई. लेकिन कई लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर मनी मेराज कौन हैं. तो आइए जानते हैं इनके बारे में…

दरअसल, ऐसा कहा जाता है कि भोजपुरी फिल्म अनिनेता और सिंगर मनी मेराज विवादों में फंस चुके हैं. उनके बारे में ये भी कहा जाता है कि वो कसाई का काम कर चुके हैं. पुलिस जांच में सामने आया है कि मनी मेराज पहले मुर्गा काटने का काम करते थे. धीरे-धीरे उन्होंने सोशल मीडिया पर कॉमेडी वीडियो बनाना शुरू किया. जो लोगों को काफी पसंद आने लगे और इसी वजह से उनके करोड़ों फॉलोवर्स हो गए.

पुलिस ने पटना से किया गिरफ्तार

गाजियाबाद की खोड़ा पुलिस ने IPL कमेंटेटर और सोशल मीडिया पर करोड़ों फॉलोवर्स रखने वाले यूट्यूबर मनी मेराज को अरेस्ट कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर 70 लाख से अधिक लोग उन्हें फॉलो करते हैं, जो उनकी पॉपुलैरिटी को दर्शाते हैं.

मनी मेराज के बनाए गए कमेडी वीडियोज लोगों को खूब पसंद आते हैं. उनके वीडियो को लेकर लोगों में इस तरह की दीवानगी है कि यूट्यूब पर उनका एक वीडियो अब तक 1.4 करोड़ से अधिक बार देखा गया है. फिलहाल पुलिस ने मनी मेराज को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. मनी मेराज सिर्फ सिंगर ही नहीं है बल्कि उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में भी एक्टिंग की है. हाल ही में उनकी एक फिल्म भी रिलीज हुई. इसके अलावा उन्होंने Jio TV पर IPL में भोजपुरी भाषा में कमेंट्री भी कर चुके हैं.

कौन है मनी मेराज?

एक महिला ने 18 सितंबर को मनी मेराज के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे, जिनमें रेप, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव, गर्भपात और रुपयों के लेन-देन की धोखाधड़ी शामिल हैं. पुलिस ने आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गाजियाबाद लाई है.

मनी मेराज की बात करें तो एक कलाकार हैं और सिंगिंग के साथ ही वे भोजपुरी में कॉमेडी वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो को लोगों को द्वारा बेहद पसंद किया जाता है. यही वजह है कि इंस्टाग्राम पर उनको 7 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं. मतलब उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं है. लोगो उनके वीडियोज की खूब तारीफ करते हैं. उन्होंने यूट्यूब पर जो वीडियो डाला था उसे 14 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया.