Fraud in America: अमेरिका भेजने के नाम पर ठगी: अंबाला में तीन लोगों ने मिलकर मोटर मैकेनिक से 11.25 लाख रुपये हड़पे

अमेरिका भेजने के नाम पर ठगी: अंबाला में तीन लोगों ने मिलकर मोटर मैकेनिक से 11.25 लाख रुपये हड़पे

undefined

Fraud in the name of sending to America:

अंबाला में विदेश भेजने के नाम पर एक मोटर मैकेनिक से 11.25 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित अनिल धीमान की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

आरोपियों में बराड़ा के हरीश वालिया, नई दिल्ली के सुनील कुमार उर्फ सुनील दत्त और गोहाना के राजेश कुमार उर्फ राणा शामिल हैं। पीड़ित अनिल धीमान तंदवाल गांव में मोटर रिपेयर का काम करते हैं।

शिकायत के अनुसार, अगस्त 2022 में हरीश वालिया ने अनिल को अपनी दुकान पर बुलाया। उसने अनिल को विदेश भेजने का प्रस्ताव दिया। हरीश ने दावा किया कि वह कानूनी तरीके से लोगों को विदेश भेजता है।

इसके बाद उसने अनिल को फोन पर अन्य आरोपियों से बात करवाई। आरोपियों ने मिलकर अनिल को झांसे में लेकर उससे 11.25 लाख रुपये हड़प लिए।