ऑख में मिर्च का स्प्रे कर लूट करने वाले 4 आऱोपी गिरफ्तार
BREAKING
पंजाब सरकार की बड़ी उपलब्धि : पहले 6 महीनों में 22.35% GST वृद्धि, राष्ट्रीय औसत से कई गुना आगे 'नशे के दानव' का अंत!: दशहरे पर जला ड्रग्स का पुतला, मान सरकार की 'युद्ध नशे विरुद्ध' मुहिम में पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन पंजाब के स्कूल ऑफ ऐमीनेंस में MiG-21 जेट! छात्रों के सपनों को मिलेगी मिसाइल' जैसी उड़ान, देशभक्ति का जज्बा होगा बुलंद-मंत्री बैंस चंडीगढ़ बुड़ैल जेल में कैदियों की लड़ाई; एक के सिर पर धारदार चीज से हमला, घटना से जेल प्रशासन में मचा हड़कंप, पुलिस ने की कार्रवाई IAS एच राजेश प्रसाद होंगे चंडीगढ़ के नए मुख्य सचिव; अभी जम्मू-कश्मीर पोस्टेड, राजीव वर्मा के दिल्ली तबादले के बाद नियुक्ति

ऑख में मिर्च का स्प्रे कर लूट करने वाले 4 आऱोपी गिरफ्तार

Four accused Arrested for Robbing

Four accused Arrested for Robbing

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, इसी कड़ी में अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने आंख में मिर्च का स्प्रे डालकर लूट करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस थाना एसजीएम नगर में गोविंद गर्ग वासी एसजीएम नगर, फरीदाबाद ने  दी शिकायत में आरोप लगाया कि जब वह 17 जून की रात करीब 10:30 बजे अपनी दुकान से घर की तरफ जा रहा था, तो रास्ते में दो लड़को ने उसकी स्कूटी के आगे मोटरसाईकिल लगा दी ओर उसकी ऑखों में मिर्च का स्प्रे डाल दिया। फिर पीछे से एक मोटरसाईकिल पर दो लड़के और आये, जिन्होंने उसकी जेब से 2500/-रू निकाल लिए और वहां से फरार हो गये। जिस शिकायत पर पुलिस थाना एसजीएम नगर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-48 ने मामले में कार्रवाई करते हुए जावेद वासी आदर्श कॉलोनी, प्रभात वासी भूड़ कॉलोनी हाल भारत कॉलोनी, अदित्य वासी अलीपुरा, नोएड़ा हाल भारत कॉलोनी व समीर मलिक वासी इस्लाम नगर, बंद मार्केट, ओल्ड फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। 

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने के आदी है। शिकायतकर्ता के भांजे ने दिन में आरोपियों को साथ मिलकर मामा को लूटने का प्लान बनाया था। जिसके बाद रात को जब शिकायतकर्ता दुकान से वापिस आ रहा था तो प्रभात और आदित्य ने रास्ता रोका और उसकी ऑखों में स्प्रे कर दिया फिर समीर व जावेद पीछे से आये और शिकायतकर्ता की जेब से 2500/-रू निकाल लिये और वहां से भाग गये।

आरोपियों से वारदात में प्रयोग 2 मोटरसाईकिल, एक स्प्रे व 1500/-रू बरामद किए है। आरोपित भांजा फरार है। सभी आरोपितों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।