Kisan Sabha: हिमाचल किसान सभा की नई कमेटी का गठन
BREAKING
BJP नेता के ड्राइवर की पत्नी से गैंगरेप: मेरठ में लिफ्ट देकर कमरे में ले गए, हाथ-पैर बांधकर दरिंदगी की; पति से लड़कर निकली थी चंडीगढ़ प्रशासक ने स्टैंडिंग कमेटियों की घोषणा की; कई प्रमुख हस्तियों को जगह, देखिए किस कमेटी का कौन अध्यक्ष, कौन सदस्य बनाए गए अरे गजब! 1 घंटे में 13 किलो ड्राई फ्रूट खा गए अफसर; जल संरक्षण जागरूकता अभियान पर निकले थे, बिल बैठा दिया 19 हजार रुपए '75 की उम्र में रिटायर हो जाना चाहिए'; RSS प्रमुख मोहन भागवत का नेताओं को बड़ा संदेश, कहा- किसी और को भी तो मौका मिले पंजाब विधानसभा में अमन अरोड़ा और बाजवा में तेज बहस; सदन को 'स्टेज' कहने पर माहौल गर्म हुआ, BBMB से CISF हटाने का प्रस्ताव पेश

Kisan Sabha: हिमाचल किसान सभा की नई कमेटी का गठन

Kisan Sabha: हिमाचल किसान सभा की नई कमेटी का गठन

Kisan Sabha: हिमाचल किसान सभा की नई कमेटी का गठन

ऊना। हिमाचल किसान सभा ऊना के प्रधान रंजित सिंह मलूक्पुर ने जानकारी देते हुए बताया की हिमाचल किसान सभा(Kisan Sabha) किसानो के मुद्दों को लेकर एक बड़ा संघर्ष करने जा रही है| इसी के चलते गांव-गांव में जाकर किसानो संगठित किया जा रहा है और इसी कड़ी के  चलते गांव पुणे में टीम का गठन किया गया जिसमे प्रधान केसर सिंह,सचिव महेंद्र सिंह,उपप्रधान गुरदेव  सिंह,सह सचिव देस राज तथा जसबीर सिंह,कुलविंदर सिंह, जसविंदर सिंह, जरनैल सिंह, हरमन सिंह, कुलदीप सिंह, बलविंदर सिंह, भूपिंदर सिंह, नानक सिंह, भजन सिंह, सुखदेव सिंह, दलबीर सिंह, अजमेर सिंह, निर्मल सिंह सदस्य बने| हिमाचल किसान सभा(Kisan Sabha) ऊना के सचिव नरिंदर सिंह मजारा ने बताया की किसानो को पेश आ रही समसयाओ से सरकार को अवगत करवाने के लिए 17 तारीख को जिलाधीश ऊना के आगे सांकेतिक धरना देगी और मांग पत्र जिलाधीश ऊना(Collector Una) के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी को सोम्पेगी और मांगे न मानने की सूरत में आगे की रणनीति तईयार करेगी जिसकी साडी जिम्मेदारी सरकार की होगी |इस अवसर पर रंजित सिंह मलूक्पुर,नरिंदर सिंह मजारा,प्रेम सिंह गिल,केसर सिंह,सन्नी आदि मोजूद रहे |