यूपी में अब नहीं बिकेंगे हलाल सर्टिफिकेट वाले खाद्य पदार्थ, योगी सरकार ने लगाया बैन

यूपी में अब नहीं बिकेंगे हलाल सर्टिफिकेट वाले खाद्य पदार्थ, योगी सरकार ने लगाया बैन

Halal Certified Products Ban in UP

Halal Certified Products Ban in UP

Halal Certified Products Ban in UP: उत्तर प्रदेश में हलाल सर्टिफिकेशन के लेकर मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को हलाल प्रमाणपत्र वाले उत्पादों, औषधियों, चिकित्सा और प्रशाधन से जुड़ी सामग्रियों की राज्य में बिक्री पर रोक लगा दी है. सरकार के आदेश के मुताबिक, हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट के निर्माण, स्टोरेज, वितरण और खरीद-फरोख्त की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई की बात कही गई है.

दरअसल, यह मामला उस समय सामने आया जब लखनऊ के मोती झील के रहने वाले शैलेंद्र कुमार ने हजरतगंज थाने में एक तहरीर दी थी. इसमें उनकी ओर से कहा गया था कुछ कंपनियों द्वारा जैसे हलाल इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई, जमीयत उलेमा हिन्द हलाल ट्रस्ट दिल्ली, हलाल काउंसिल ऑफ इण्डिया मुंबई, जमीयत उलेमा महाराष्ट्र मुम्बई, आदि ने एक मजहब विषेश के ग्राहकों को मजहब के नाम से कुछ उत्पादों पर हलाल प्रमाणपत्र प्रदान कर उनकी ब्रिकी बढ़ाने की कोशिश की है. इनकी ओर से आर्थिक लाभ लेकर छल करते हुए अलग-अलग सामानों के उत्पादन के लिए हलाल प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं.

शैलेंद्र ने अपनी शिकायत में दावा किया था कि पूरे प्रदेश भर में हलाल सर्टिफाइड सामान बाजार में देखे जा सकते हैं, जो की जन आस्था के साथ सरासर खिलवाड़ है. कंपनियों की ओर से निर्धारित मानकों का पालन भी नहीं किया जा रहा है. इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और आगे की जांच में जुट गई है.

मुख्यमंत्री ने खुद लिया संज्ञान

हलाल सर्टिफिकेशन का मामला जैसे ही सामने आया इसे राजनीतिक रंग भी दे दिया गया है. कई हिंदू नेता इसका विरोध कर रहे हैं तो दूसरी ओर मौलाना इसको सही बात रहे हैं. बैन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए नाराजगी जताई थी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस मामले में सख्त से सख्त कार्यवाही का निर्देश भी दिया है.

सपा प्रवक्ता बोले- मामले को बीजेपी दे रही हवा

इस मामले पर सपा प्रवक्ता फकरुल हसन चांद ने कहा है बीजेपी को हिंदू मुसलमान करने का कोई मौका नहीं मिल रहा था. अब हलाल प्रोडक्ट के रूप में उसे अवसर मिला है. एक जागरूक नागरिक द्वारा जिस तरीके से हलाल प्रोडक्ट को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है यह भी बीजेपी की दोहरी मानसिकता को दर्शाती है.

हिंदू संगठन ने नए प्रकार का जिहाद बताया

दूसरी ओर अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से शिशिर चतुर्वेदी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हलाल सर्टिफिकेट एक प्रकार का नया जिहाद है. सर्टिफिकेट के नाम पर बड़ी रकम वसूली जाती है जो कि देश के खिलाफ आतंकी गतिविधियों और चरमपंथियों पर खर्च की जाती है. उन्होंने इस पर तत्काल बैन लगाने की मांग की थी.

यह पढ़ें:

सहारनपुर में दवा फैक्टरी में गैस पाइप फटा, चार महिला समेत पांच झुलसे, तीन की हालत गंभीर

कब्र खोदकर बाहर निकाला मासूम बच्ची का शव, फिर किया ये काम

बाहुबली हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर पर ईडी का शिकंजा, 72 करोड़ की संपत्ति जब्त