पंचकूला में फ़िर खोले गए कौशल्या डैम के फ्लड गेट, छोड़ा गया 700 क्यूसेक पानी

पंचकूला में फ़िर खोले गए कौशल्या डैम के फ्लड गेट, छोड़ा गया 700 क्यूसेक पानी

Kaushalya Dam

Kaushalya Dam

Kaushalya Dam: कौशल्या डैम में जलस्तर के खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने पर फ्लड गेट खोल दिए गए हैं । पंचकूला में कौशल्या डैम से आज सुबह 7 बजे से लेकर अब तक 700 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। पंचकूला सिंचाई विभाग के सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर आर एस मित्तल ने आज जानकारी देते हुए बताया कि डैम प्रबंधन और जिला प्रशासन कौशल्या डैम के बढ़ते जलस्तर पर अपनी नजर बनाए हुए है।

बीते शनिवार को पंचकूला के कौशल्या डैम का जलस्तर खतरे के निशान को छू लिया गया था।  अधिकारियों ने पानी छोड़ने और नियमित स्तर बनाए रखने के लिए दो जलद्वार खोले। आपको बता दें कि कौशल्या बांध की अधिकतम जल भंडारण क्षमता 478 मीटर है। क्षेत्र के साथ ही पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से शनिवार को कौशल्या बांध का जलस्तर पूरी क्षमता तक पहुंच गया। जिसके चलते शनिवार देर शाम कौशल्या डैम के दो गेट खोलकर पानी छोड़ा गया।

पानी छोड़े जाने से पहले प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई। कौशल्या डैम के आसपास रहने वाले लोगों को भी गेट खुलने से दो घंटे पहले सायरन बजाकर चेतावनी दी गयी थी। 

इस बीच भारत के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि देश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है और समय से पहले पंजाब और हरियाणा में आ गया है। 

रविवार तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

 

आईएमडी  के मुताबिक “8-10 जुलाई तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की भी संभावना है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना है”।

आईएमडी के मुताबिक, 11 जुलाई से इस क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना नहीं है।

 

पूरे शनिवार और रविवार को, आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की।

यह पढ़ें:

पंचकूला के मोरनी में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण हुआ भूस्खलन

एमटीवी रोडीज में मिला बड़ा ब्रेक, आगे चलकर काफी अवसर मिलेंगे - दिग्विजय राठी

आम आदमी पार्टी ने जिला कार्यकारिणी घोषित की, सुरेंद्र राठी ने किया स्वागत