Five-year-old Jiyansh is fighting a battle of life with blood cancer in PGI, your contribution can save the life of an innocent

पीजीआई में ब्लड कैंसर से जिंदगी की जंग लड़ रहा है पांच साल का जियांश, आपका योगदान बचा सकता है मासूम की जिंदगी

Five-year-old Jiyansh is fighting a battle of life with blood cancer in PGI, your contribution can save the life of an innocent

Five-year-old Jiyansh is fighting a battle of life with blood cancer in PGI, your contribution can s

अर्की:ब्लड कैंसर से लड़ रहे पांच साल के जियांश की मदद के लिए हिमाचल से कई दानियों ने हाथ बढ़ाए हैं। अर्की के बखालग निवासी इस बच्चे के इलाज पर 40 लाख रुपए खर्च आना है। जियांश के पिता नवीन अपने पास जमा पैसे को पहले ही बच्चे के इलाज पर खत्म कर चुके हैं। ऐसे में अब एकमात्र आस दानी सज्जनों से ही बची है। प्रदेश के अग्रणी मीडिया हाउस ‘दिव्य हिमाचल’ ने जियांश पर अपनी रिपोर्ट प्रकाशित की, तो पूरे प्रदेश से दानी सज्जन इस बच्चे की मदद को आए हैं।

जियांश की आयु मात्र पांच वर्ष है और वह पिछले लंबे अरसे से जानलेवा बीमारी ब्लड कैंसर से पीडि़त है। जियांश अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत बखालग के गांव दिदु का निवासी है। जियांश अभी पीजीआई चंडीगढ़ में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।

जियांश के पिता नवीन कुमार अपने जिगर के टुकड़े को अपनी बाहों में लेकर नम आंखों से लोगों और प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। अगर प्रदेश सरकार मदद करती है तो जियांश की जिंदगी बच सकती है। पिछले कई दिनों से पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन जियांश के पिता ने बताया कि जियंाश को चार वर्ष पूर्व भी कैंसर हुआ था। उस समय भी पीडि़त का इलाज पीजीआई में करवाया गया था।

उस समय इलाज पर लाखों रुपए खर्च हुए थे। अभी चार साल ही बीते थे कि जियांश को दोबारा उसी बीमारी ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। बताया जा रहा कि जियांश के इलाज पर करीब 30 से 40 लाख रुपए खर्च आएगा, जो कि जियांश के माता-पिता के पहुंंच से बाहर है। पिता नवीन पेशे से कृषक हैं। कृषि के अलावा उनकी आमदनी का और कोई दूसरा जरिया नहीं है।

यह कर सकते है योगदान:

मिलाप एक फंडराइजिंग ऑर्गेनाइजेशन है जो जियांश के ट्रीटमेंट के लिए फंड रेस करने की जागरूकता लोगो तक पंहुचा रहे है। जितना हो सके उतना अपने दिल से योगदान करे और इस लिंक को ज्यादा से ज्यादा आगे शेयर कीजिए।

https://milaap.org/fundraisers/support-jiyansh-thakur