अयोध्या में बना रिकॉर्ड, पहले ही दिन पांच लाख भक्तों ने किए रामलला के दर्शन

अयोध्या में बना रिकॉर्ड, पहले ही दिन पांच लाख भक्तों ने किए रामलला के दर्शन

5 lakh People visited Ramlala

5 lakh People visited Ramlala

5 lakh People visited Ramlala: अयोध्या में पहले ही दिन रामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में दर्शनार्थियों का हुजूम आया. शाम तक पांच लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए. सुबह बड़ी संख्या में दर्शन करने आए भक्तों की वजह से काफी अव्यवस्था का माहौल बन गया था. मंगलवार की सुबह देखते ही देखते लोगों के हुजूम से पूरा भक्ति पथ भर गया. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

आईजी रेंज अयोध्या पीयूष मोडिया ने जनता से अपील की है और भरोसा दिलाया है कि धैर्य रखें, सभी को रामलला के दर्शन जरूर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि सभी के दर्शन लाइन से ही होंगे. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से फिलहाल अयोध्या नहीं आने की अपील भी की है.

CM योगी ने खुद संभाली कमान

सुबह जैसे ही भीड़ के अनियंत्रित होने का खबर आई, उसके बाद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कमान संभाली. अधिकारियों से फौरन बात की और दिशा-निर्देश जारी किए. इतने से भी बात नहीं बनी तो खुद ही दोपहर तक अयोध्या पहुंच गए. पुलिस ने पांच लेयर सिक्योरिटी लगाई है. इसमें बिड़ला धर्मशाला से लेकर रामलला मंदिर तक ब्लॉक बनाए गए. लोगों को सीमित संख्या में मंदिर के अंदर छोड़ा जा रहा है.

आखिर कैसे बढ़ी भीड़?

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर इसी महीने की 20 तारीख से मंदिर को आम दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया गया था. 20, 21 और 22 जनवरी तक किसी को भी रामलला के दर्शन नहीं हो पाए. ऐसे में बड़ी संख्या में भक्त अयोध्या में ही रुक गए. जैसे ही मंदिर खुला, उसके बाद रुके हुए भक्त और आज जो भक्त पहुंचे थे, उनका जनसैलाब उमड़ गया.

साधु-संतों का कार्यक्रम

प्राण प्रतिष्ठा से कई दिनों पहले से ही देशभर के कई साधु-संतों ने अयोध्या में अपना डेरा डाल रखा था. कहीं हवन, कहीं भागवत कथा तो कहीं अखंड रामायण का पाठ चल रहा था. इन पंडालों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की संख्या थी, जो रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम तक रुके रह गए थे.

यह पढ़ें:

'कभी-कभी मुझे लगता है कि मैं...', रामलला की मूर्ति बनाने वाले अरुण योगीराज ने क्या कुछ कहा?

जितना अलौकिक रूप, उतनी दिव्य सज्जा: 16 आभूषणों से रामलला शोभायमान, हीरे-माणिक्य से हुआ मंगल तिलक

अमेठी में शोभा यात्रा के बाद बड़ा हादसा: डीजे में करंट उतरा, नौ लोग बुरी तरह झुलसे