पहले बड़े भाई की पिटाई की अगले दिन छोटे भाई की हत्या

पहले बड़े भाई की पिटाई की अगले दिन छोटे भाई की हत्या

Elder Brother was Beaten

Elder Brother was Beaten

मलिक पेट्रोल पंप के पास पड़ा मिला दीपक नाम के युवक का शव

मृतक के बड़े भाई का आरोप आरोपियों ने जब पिटाई की जीआरपी पुलिस और डायल 112 पर दी थी सूचना लेकिन पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

अगर पुलिस कर देती करवाई तो नहीं होती दीपक की हत्या!

रिपोर्ट:-मदन बरेजा: Elder Brother was Beaten: पानीपत की रेलवे कॉलोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब कॉलोनी के रहने वाले दीपक नाम के युवक का मलिक पेट्रोल पंप के पास शव पड़ा मिला...परिजनों ने दीपक की हत्या करने के आरोप लगाए है...परिजनों ने महावीर कॉलोनी के रहने वाले मोनू और उसके परिवार पर हत्या करने के आरोप लगाए हैं...मृतक दीपक के भाई सूरज ने बताया कि आरोपियों ने एक दिन पहले ही उनके साथ मारपीट की थी और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी...सूरज ने बताया की उन्होंने मारपीट की शिकायत जीआरपी थाने में  भी दी थी और मौके पर डायल 112 को भी बुलाया लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कि और उन्हें गाड़ी में बैठाकर घर छोड़ गए... सूरज ने हत्या के पीछे का कारण ऑटो चलाने को लेकर बताया उन्होंने कहा की जो आरोपी हैं वह ऑटो यूनियन के प्रधान है वह पहले उनका ही ऑटो चलाता था लेकिन जब उनके चाचा अपना ऑटो खरीद के ले आये तो वह अपने चाचा का ऑटो चलाने लगे तो इस बात से ही आरोपी रंजीश रखने लगे की ऑटो चलाओगे तो हमारा ही चलाओगे नहीं तो जान से मार देंगे...

दीपक की मौत के बाद पानीपत के सिविल अस्पताल में पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने कहा कि उनका बेटा बेहद शरीफ था आरोपियों ने पहले बड़े बेटे की पिटाई की और अब छोटे बेटे की हत्या कर दी परिजनों ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है

फिलहाल पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई कर रही है और शव को पानीपत के सामान्य अस्पताल में रखवा कर पोस्टमार्टम करवा रही है अब देखना होगा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद पुलिस मामले में क्या कार्रवाई अमल मिलती है और कब तक पूरे मामले से पर्दा उठती है।

यह पढ़ें:

भाजपा जजपा सरकार ने हरियाणा प्रदेश को लूटने व ठगने का काम किया: कुमारी सैलजा

हादसे में दादा दादी ने खोया मासूम पोता

कांग्रेस सरकार आने पर फरीदाबाद में लग रहे 5 टोल खत्म करेंगे, पलवल और गुड़गाँव तक मेट्रो को ले जाएंगे – भूपेन्द्र हुड्डा