पहले कप्तानी छोड़ी अब आइपीएल से बाहर हुए चेन्नई के आलराउंडर रवींद्र जडेजा

पहले कप्तानी छोड़ी अब आइपीएल से बाहर हुए चेन्नई के आलराउंडर रवींद्र जडेजा

पहले कप्तानी छोड़ी अब आइपीएल से बाहर हुए चेन्नई के आलराउंडर रवींद्र जडेजा

पहले कप्तानी छोड़ी अब आइपीएल से बाहर हुए चेन्नई के आलराउंडर रवींद्र जडेजा

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट (Ravindra Jadeja Injury) के कारण आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं. रवींद्र जडेजा को हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोट लगी थी, जिसके कारण वह अगले मैच में नहीं खेल पाए थे. अब चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने बताया है कि दिग्गज ऑलराउंडर टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे. जडेजा की चोट ने चेन्नई को बड़ा झटका दिया है, क्योंकि पिछले 3 मैचों में 2 जीत के साथ टीम के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा थीं और गुरुवार को CSK का सामना अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस से होना है, जो इस टीम के लिए सबसे अहम मुकाबला होगा और अब उसमें जडेजा के बिना ही टीम को उतरना पड़ेगा.

जडेजा को 4 मई को बैंगलोर के खिलाफ फील्डिंग के दौरान एक कैच लपकने की कोशिश में चोट लग गई थी. इसके बाद वह अगले मैच में नहीं खेल पाए थे. ऐसे में लगातार आशंका जताई जा रही थी कि जडेजा इस सीजन के बचे हुए मैचों से बाहर हो सकते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरुवार को एक आधिकारिक बयान से इसकी पुष्टि कर दी.

पसलियों में लगी चोट

CSK ने बताया कि जडेजा की पसलियों में चोट लगी है, जिसके कारण वह आगे नहीं खेल पाएंगे. अपने बयान में टीम ने कहा, “रवींद्र जडेजा ने अपनी पसलियों में चोट की बात बताई थी और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार को हुए चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं थे. वह निगरानी में थे और मेडिकल सलाह के बाद वह आईपीएल के बचे हुए हिस्से से बाहर हो गए हैं.”

16 करोड़ में रिटेन, फिर बने कप्तान

रवींद्र जडेजा को CSK ने पिछले सीजन के बाद 16 करोड़ रुपये में अगले 3 साल के लिए रिटेन किया था. फिर इस सीजन की शुरुआत में CSK का कप्तान नियुक्त किया गया था. टूर्नामेंट शुरू होने से दो दिन पहले ही महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान करते हुए जडेजा को कमान सौंपी थी. हालांकि, ये फैसला एकदम गलत साबित हुआ और जडेजा की कप्तानी में चेन्नई ने पहले 8 में से 6 मैच गंवा दिए, जिससे टीम पॉइंट्स टेबल में लगातार नीचे रहे और प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई. फिर उन्होंने 8वें मैच के बाद कप्तानी छोड़ी और वापस धोनी को कप्तानी दी गई, जिनकी वापसी के साथ CSK ने अगले 3 में से 2 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ की रेस को रोमांचक बना दिया.