First Dialysis Centre in Ludhiana

लुधियाना में खुलेगा पंजाब का पहला सबसे बड़ा डायलिसिस सेंटर, होगा बिल्कुल मुफ्त इलाज

First Dialysis Centre in Ludhiana

First Dialysis Centre in Ludhiana

First Dialysis Centre in Ludhiana : पंजाब का पहला सबसे बड़ा डायलिसिस सेंटर जल्द ही लुधियाना में खुलने जा रहा है। मददगार एन.जी. ओ पंजाब सरकार के सहयोग से वेलफेयर सोसायटी द्वारा जिले में खोले गए इस सेंटर में मुफ्त इलाज दिया जाएगा। यह डायलिसिस सेंटर राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में खोला जाएगा।

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला; बढ़ा दी गई इन लोगों की पेंशन, यहां जानिए सब कुछ

सोमवार को एन.जी. ओ के संस्थापक दीपक गर्ग, अशोक मित्तल, राकेश जैन, सतीश सोनू सिंगला और अन्य ने एम.ओ.यू पत्र सिविल सर्जन हतिंदर कौर को सौंपा गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन एन.जी.ओ द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। वहीं, दीपक गर्ग ने कहा कि इस सेंटर से गरीब वर्ग के पीड़ित मरीजों को मुफ्त डायलिसिस की सुविधा मिलने से राहत मिलेगी। शुरुआत में इस सेंटर में 15 डायलिसिस मशीनें होंगी और जल्द ही इसे बढ़ाकर 25 मशीनें कर दिया जाएगा। कोई भी कैश काउंटर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यह सेंटर बेहद आधुनिक तरीके से बनाया जा रहा है।