आर्मी से रिटायर्ड कर्मी की कार में लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

आर्मी से रिटायर्ड कर्मी की कार में लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस

आर्मी से रिटायर्ड कर्मी की कार में लगाई आग

आर्मी से रिटायर्ड कर्मी की कार में लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। थाना 19 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत रहने वाले आर्मी से रिटायर्ड कर्मी की कार को आग लग गई।

 जिसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मियों ने लगी आग पर काबू पाया। वहीं थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार  सेक्टर 20 के रहने वाले पीड़ित शिकायतकर्ता आरके जाखड़ ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार सहित रहता है। और आर्मी से रिटायर्ड है। हर रोज की तरह वह अपनी बलेनो डेल्टा कार अपने घर के सामने पार्किंग करता था। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसने अपनी कार शुक्रवार रात खड़ी की थी। अगले दिन अलसुबह करीब 4:00 बजे से 4:30 के बीच में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक्टिवा पर सवार एक अज्ञात आरोपी आया। जिसने एक्टिवा के पिछली साइड नंबर प्लेट रुमाल से ढक रखी थी। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक कार पर तेल का छिड़काव कर गाड़ी को आग के हवाले कर फरार हो गया। कार को आग लगने के चलते किसी राहगीर ने देखा। जिसके चलते हड़कंप मच गया। आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। जिसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। और मामले की जांच में जुट गई है। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसने अपनी बलेनो डेल्टा कार 12 अक्टूबर 2017 को नई खरीदी थी। जोकि और आग लगने से पूरी तरह डैमेज हो गई है।