चलती कार में लगी आग, मनरेगा लोकपाल ने कूदकर बचाई जान, साजिश की जताई आशंका
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

चलती कार में लगी आग, मनरेगा लोकपाल ने कूदकर बचाई जान, साजिश की जताई आशंका

चलती कार में लगी आग

चलती कार में लगी आग, मनरेगा लोकपाल ने कूदकर बचाई जान, साजिश की जताई आशंका

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सुशीला जसवंत राय अस्पताल के पास शनिवार शाम मनरेगा लोकपाल की कार में अचानक आग लग गई। उन्होंने किसी तरह गाड़ी रोकी और कूदकर अपनी जान बचाई। दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

मनरेगा लोकपाल अंशू त्यागी शास्त्रीनगर में रहती हैं। शनिवार शाम वह अपनी कार से घर जा रहीं थी। सुशीला जसवंत राय अस्पाल के पास अचानक बोनट से धुआं उठता देख उन्होंने कार रोकी और इस बीच बोनट से लपटें उठनी शुरू हो गईं। वह कार का दरवाजा खोलकर बाहर कूद गईं। गनीमत रही कि उस समय आसपास कोई अन्य वाहन नहीं था। कार में आग लगी देख आसपास के लोग दौड़े और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। इंस्पेक्टर सिविल लाइन उपेंद्र सिंह ने बताया कि मनरेगा लोकपाल सुरक्षित हैं। आग की वजह शार्ट सर्किट प्रतीत हो रही है।