जयपुर SMS अस्पताल ICU में आग: 8 मरीजों की मौत, शॉर्ट सर्किट से लगी आग की आशंका
- By Gaurav --
- Monday, 06 Oct, 2025

Fire in Jaipur SMS Hospital ICU:
Fire in Jaipur SMS Hospital ICU: जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में रविवार देर रात आग लग गई। इस हादसे में 8 मरीजों की मौत हो गई, जिनमें 3 महिलाएं शामिल हैं।
यह आग रात 11 बजकर 20 मिनट पर ट्रॉमा सेंटर के न्यूरो आईसीयू वार्ड के स्टोर में लगी। स्टोर में पेपर, आईसीयू का सामान और ब्लड सैंपलर ट्यूब रखे हुए थे। ट्रॉमा सेंटर के नोडल ऑफिसर और सीनियर डॉक्टर ने प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया है।
हादसे के समय न्यूरो आईसीयू में 11 मरीज भर्ती थे, जबकि उसके बगल वाले आईसीयू में 13 मरीज थे। आग पर काबू पाने के बाद सभी मरीजों को बेड सहित बाहर सड़क पर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया।
इस अग्निकांड की जांच के लिए शासन स्तर पर छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। फायर विभाग के कर्मचारी अवधेश पांडे ने बताया कि अलार्म बजते ही टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पूरे वार्ड में धुआं भर चुका था और अंदर जाने का कोई रास्ता नहीं था। टीम ने बिल्डिंग के दूसरी ओर से खिड़की के कांच उतारकर पानी की बौछार मारी। आग पर काबू पाने में लगभग डेढ़ घंटे का समय लगा।
भरतपुर निवासी शेरू, जिनके परिजन अस्पताल में भर्ती थे, ने बताया कि आग भड़कने से करीब 20 मिनट पहले धुआं निकलना शुरू हो गया था। उन्होंने स्टाफ को इसकी जानकारी दी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। रात 11:20 बजे तक धुआं बढ़ गया और प्लास्टिक की ट्यूब पिघलकर गिरने लगी। उनके अनुसार, मौके पर मौजूद वार्ड बॉय वहां से भाग निकले। शेरू ने बताया कि उन्होंने अपने मरीज को बड़ी मुश्किल से खुद बाहर निकाला। हादसे के दो घंटे बाद मरीज को ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट किया गया, लेकिन उन्हें अभी तक मरीज की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।