फिल्ममेकर महेश जीरावाला की अहमदाबाद विमान हादसे में मौत, DNA टेस्ट से हुआ कंफर्म, परिवार को सौंपा गया शव
BREAKING
जीरो बर्निंग, डबल अर्निंग! मान सरकार का एक्शन प्लान-2025! पराली अब ‘हरा सोना’, पंजाब का किसान बनेगा स्मार्ट बिज़नेसमैन पंजाब बना ग्लोबल इन्वेस्टमेंट हब! अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का बढ़ा भरोसा, युवाओं को रोजगार और कारोबारियों को नए मौके! पंजाब बना ग्लोबल इन्वेस्टमेंट हब! अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का बढ़ा भरोसा, युवाओं को रोजगार और कारोबारियों को नए मौके! धुआं-धुआं हुआ रावण; पंचकूला में लंकेश के 180 फीट पुतले का दहन, चंडीगढ़ 46 में 101 फीट ऊंचा पुतला जला, मेघनाद-कुंभकरण भी जले धुआं-धुआं हुआ रावण; पंचकूला में लंकेश के 180 फीट पुतले का दहन, चंडीगढ़ 46 में 101 फीट ऊंचा पुतला जला, मेघनाद-कुंभकरण भी जले

फिल्ममेकर महेश जीरावाला की अहमदाबाद विमान हादसे में मौत, DNA टेस्ट से हुआ कंफर्म, परिवार को सौंपा गया शव

Mahesh Jirawala Died

Mahesh Jirawala Died

Mahesh Jirawala Died: गुजराती फिल्म मेकर महेश जीरावाला की अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मौत हो गई है. फिल्म मेकर हादसे वाले दिन (12 जून, 2025) से ही लापता थे. जिसके बाद से ही ऐसा शक था कि वे भी प्लेन क्रैश की चपेट में आए लोगों में से एक हो सकते हैं. अब डीएनए रिपोर्ट ने उनकी मौत की पुष्टि की है. इसके साथ ही महेश की डेड बॉडी उनकी फैमिली को सौंप दी गई है.

कई गुजराती मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महेश जीरावाला उस जगह के आसपास ही मौजूद थे जहां एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हुआ था. हादसे वाली जगह से उनका एक्टिवा स्कूटर भी बरामद किया गया था जो कि बुरी तरह जल गया था. इसके अलावा महेश का मोबाइल फोन ट्रैक करने पर उनकी आखिरी लोकेशन हादसे वाली जगह ही पता चली थी.

महेश की डेड बॉडी लेने के लिए राजी नहीं था परिवार

महेश जीरावाला के लापता होने के बाद शक था कि वे प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों में से एक हो सकते हैं. इसीलिए उनका डीएनए टेस्ट किया गया था जिसके बाद रिपोर्ट्स में उनकी मौत की पुष्टि हुई. हालांकि जीरावाला की फैमिली इस खबर को मानने के लिए तैयार नहीं थी. वे महेश की मौत की खबर सुनकर इस हद तक टूट गए थे कि वे उनकी डेड बॉडी नहीं ले रहे थे. जब पुलिस ने एक्टिवा के चेसिस नंबर और डीएनए रिपोर्ट पेश किए, तब जाकर महेश की फैमिली ने उनकी डेड बॉडी ली.

कौन हैं महेश जीरावाला?

महेश जीरावाला अपने पीछे अपनी बीवी हेतल और दो बच्चे छोड़ गए हैं. नरोदा के रहने वाले महेश गुजराती फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म मेकर थे. उनका अपना प्रोडक्शन हाउस है जिसका नाम महेश जीरावाला प्रोडक्शंस है. महेश म्यूजिक वीडियोज के निर्देशन के लिए जाने जाते थे. इसके अलावा उन्होंने 2019 में रिलीज हुई आशा पांचाल और वृति ठक्कर स्टारर फिल्म 'कॉकटेल प्रेमी पग ऑफ रिवेंज' को भी डायरेक्ट किया था.