Fierce arson in Una's Basal, 4-year-old child burnt alive
BREAKING
मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे भारी मन से आया हूं; दिल्ली धमाके पर भूटान में बोले पीएम मोदी, ऐक्शन का ऐलान रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का ट्रेलर लॉन्च नहीं होगा कल, फैंस को करना होगा इंतजार, मेकर्स ने इस वजह से बदला प्लान

ऊना के बसाल में भीषण आगजनी, 4 वर्षीय बच्चा जिंदा आग की भेंट चढ़ा

Fierce arson in Una's Basal, 4-year-old child burnt alive

Fierce arson in Una's Basal, 4-year-old child burnt alive

ऊना:ऊना जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव बसाल में प्रवासी मजदूरों की करीब 4 झुग्गियां आग की भेंट चढ़ गई। अग्निकांड में करीब चार वर्षीय बच्चा भी जिंदा जल गया। मृतक बच्चे की पहचान प्रिंस निवासी बिहार के रूप में हुई है। वहीं दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू किया।

आग की घटना में करीब एक लाख का नुकसान आंका जा रहा है। अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आगजनी का पता लगते ही स्थानीय लोगों ने प्रवासी श्रमिकों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन प्रचंड गर्मी में आग ने जल्द ही रौद्र रूप धारण कर लिया।

सभी प्रयास विफल रहे

रविवार शाम को जिला ऊना के गांव बसाल में प्रवासी मजदूरों की झुग्गियां में प्रवासी श्रमिकों का 4 वर्षीय बच्चा प्रिंस खेल रहा था। जबकि उसके परिजन काम पर गए हुए थे। आग की चपेट में आने से प्रिंस जिंदा जल गया। आग की लपटें देख स्थानीय लोग व प्रवासी मजदूर आग बुझाने का प्रयास करते रहे। लेकिन कोई भी आग पर काबू नहीं पा सका। स्थानीय निवासी एवं बीडीसी सदस्य सुमित शर्मा ने बताया कि वह इन्हीं झुग्गियों के समीप से गुजर रहे थे उस दौरान उन्होंने झुग्गियों से आग की लपटें उठती देखी। उन्होंने तुरंत शोर मचाकर आसपास के लोगों को एकत्रित किया और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए लेकिन सभी प्रयास विफल रहे।