Faridabad Wife Murder: हरियाणा में पत्नी की खौफनाक हत्या; पति ने मारकर घर के बाहर दफनाया, पुलिस से बोलता- कहीं चली गई
BREAKING
जम्मू-कश्मीर में CRPF जवानों से भरी गाड़ी खाई में गिरी; इतने जवान हुए शहीद, दिल्ली तक मचा हड़कंप, उधमपुर में हुआ ये हादसा ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी का बहुत बड़ा बयान; बोले- भारत समझौता नहीं करेगा, मैं जानता हूं मुझे व्यक्तिगत रूप से बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी 'सामने सैलाब का बवंडर, जिंदा बचने के लिए भागते लोग'; पल में तिनके की तरह बहे, रोंगटे खड़े कर रहा उत्तरकाशी का ये नया वीडियो मोहाली में फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट; इतने लोगों की मौत, धमाका इतना तेज की फैक्ट्री की छत फटकर नीचे गिरी, आसपास की बिल्डिंग हिलीं बैंक लोन पर राहत की खबर; RBI ने फिर लिया बड़ा फैसला, Repo Rate को लेकर गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने किया ये ऐलान

हरियाणा में पत्नी की खौफनाक हत्या; पति ने मारकर घर के बाहर दफनाया, पुलिस से बोलता- नाराज होकर कहीं चली गई, मिल नहीं रही

Faridabad Wife Murder Crime Husband Arrest News Latest

Faridabad Wife Murder Crime Husband Arrest News Latest

Faridabad Wife Murder: जहां एक तरफ आएदिन पत्नियां मौत का तांडव मचा रहीं हैं तो वहीं पति भी कातिल बनने से पीछे नहीं हट रहे। अब हरियाणा के फरीदाबाद से एक खौफनाक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसे घर के बाहर ही एक गहरे गड्ढे में दफना दिया। अब छानबीन में पुलिस ने पति की सड़ी-गली लाश गड्ढे की ख़ुदवाई करवाकर बरामद की है। इस वारदात से पूरे इलाके में लोगों के होश उड़ गए हैं। वहीं पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

साड़ी-ब्लाउज और मंगलसूत्र पहने पकड़ा गया बदमाश; पुलिस से बचने के लिए महिला बना, घूंघट के अंदर से इशारा कर चकमा देता रहा

पुलिस से बोलता- नाराज होकर कहीं चली गई

जानकारी के अनुसार, मृतक पत्नी की पहचान तनु और आरोपी पति की पहचान कपड़ा व्यापारी अरुण के रूप में हुई है। बताया जाता है कि अरुण ने तनु की हत्या करने के बाद एक नया ड्रामा रचा ताकि वह बिलकुल सेफ बच जाए। उसने हत्या के बाद तनु के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी। अरुण ने पुलिस को बताया कि, तनु नाराज होकर घर से कहीं चल गई है और अब मिल नहीं रही है। शुरुवात में पुलिस ने भी लापता होने के हिसाब से जांच-पड़ताल शुरू की। बताया जाता है कि, आरोपी लगभग 2 महीने तक झूठ बोलकर पुलिस को डायवर्ट करता रहा।

प्रेमी के साथ पत्नी को पकड़ा, पति ने काट दी नाक; मिलने जाते समय चुपके से पीछे-पीछे पहुंचा, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल

जांच-पड़ताल में हुआ शक, फिर खुला राज

बताया जा रहा है कि, जांच-पड़ताल के बीच पुलिस और तनु के मायके वालों को अरुण पर शक हुआ। जिसके बाद पुलिस ने जांच का एंगल बदला और इसके बाद फिर सारा राज खुलकर सामने आ गया। यह तस्वीर साफ हो गई कि तनु लापता नहीं हुई है, बल्कि उसकी हत्या कर दी गई है और उसकी लाश घर के बाहर ही दफन है। पुलिस ने जब जमीन की खुदाई करवाई तो अंदर से तनु की की सड़ी-गली लाश बरामद हुई।

राज खुलने के बाद अरुण ने पुलिस को बताया कि, उसने तनु की हत्या कर लाश को घर के सामने दफना दिया था, ताकि किसी को शक न हो। इसके बाद वह रोजाना उसी जगह के सामने से गुजरता रहा, जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो। साथ ही वह अपने ससुरालवालों और पुलिस को लगातार गुमराह करता रहा कि उसकी पत्नी नाराज होकर कहीं चली गई है और उसका कोई अता-पता नहीं है। वह ऐसा करके जेल जाने से बचना चाहता था।

पत्नी के साथ रूह कंपाने वाली हैवानियत; पति ने बॉडी के टुकड़े-टुकड़े किए, प्रेशर कुकर में उबाले, वो हैवान बन गया, पुलिस के भी रोंगटे खड़े