Fake call center busted in Kapurthala, 38 arrested:कपूरथला में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 38 गिरफ्तार: बैंक कर्मचारी बनकर लाखों की ठगी

कपूरथला में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 38 गिरफ्तार: बैंक कर्मचारी बनकर लाखों की ठगी

undefined

Fake call center busted in Kapurthala, 38 arrested:

Fake call center busted in Kapurthala, 38 arrested: पंजाब के कपूरथला में साइबर क्राइम टीम और फगवाड़ा पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक होटल के पार्टी हॉल से चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा और 38 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों में 32 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं।

यह गिरोह खुद को बैंक या किसी तकनीकी कंपनी का कर्मचारी बताता था। वे लोगों को फोन करके स्क्रीन शेयरिंग ऐप के जरिए उनके मोबाइल या कंप्यूटर को हैक कर लेते थे। इसके बाद, वे पीड़ितों की बैंक डिटेल्स और पासवर्ड हासिल कर लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी करते थे।आरोपियों का यह फर्जी कॉल सेंटर नेटवर्क कई राज्यों तक फैला हुआ था। 

इनमें दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, झारखंड, नागालैंड, जम्मू-कश्मीर, मेघालय, पश्चिम बंगाल और पंजाब जैसे राज्य शामिल हैं।पुलिस ने मौके से 40 लैपटॉप, 67 मोबाइल फोन और 10 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। 

सभी आरोपियों के खिलाफ कपूरथला साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन पर आईटी एक्ट 2000 की धाराओं 66C और 66D के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 111, 318(4) और 61(2) के तहत कार्रवाई की गई है।पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस फर्जी कॉल सेंटर के जरिए कितने लोगों से ठगी की गई है और ठगी का पैसा किन-किन खातों में ट्रांसफर किया गया था। आगे की जांच जारी है।