मणिमहेश यात्रा के आरंभ होने से पहले ही उपमंडल मुख्यालय भरमौर में यातायात व्यवस्था पटरी से उतरी, जाम ने खोली तैयारियों की पोल
- By Arun --
- Friday, 30 Jun, 2023

Even before the commencement of the Manimahesh Yatra, the traffic system derailed in the sub-divisio
भरमौर:मणिमहेश यात्रा के आरंभ होने से पहले ही उपमंडल मुख्यालय भरमौर में यातायात व्यवस्था पटरी से उतर गई। गुरुवार को जलशक्ति विभाग के कार्यालय से लेकर पीडबल्यूडी ऑफिस तक के हिस्से में जाम लगता रहा। इसके चलते वाहन चालकों के साथ साथ यात्रियों को भी खूब परेशान होना पड़ा।
अहम है कि उपमंडल मुख्यालय में पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण सडक़ के दोनों तरफ वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। ऐसे में दोनों तरफ से बड़े वाहन आने की स्थिति में यहां पर जाम की स्थिति पैदा हो रही है। लिहाजा ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए तैनात पुलिस जवानों को भी यहां पर गुरूवार को खूब पसीना बहाना पड़ा। वाहन चालकों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि जाम संभावित स्थानों पर सडक़ किनारे वाहन खड़े न करने दिए जाएं।