Chandigarh Estate Employee Suicide: चंडीगढ़ में एस्टेट कर्मी का खौफनाक कदम; बिल्डिंग से छलांग लगा खत्म कर दी जिंदगी
BREAKING

चंडीगढ़ में एस्टेट कर्मी का खौफनाक कदम; बिल्डिंग से छलांग लगा खत्म कर दी जिंदगी, आरोप- ऑफिस में बेवजह प्रेशर किया जा रहा था

Chandigarh Estate Employee Suicide

Estate Employee Commits Suicide in Chandigarh

Estate Employee Commits Suicide in Chandigarh: चंडीगढ़ में एस्टेट ऑफिस के एक कर्मचारी ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया. कर्मी ने मंगलवार सुबह सेक्टर-16 अस्पताल की बिल्डिंग से छलांग लगाकर जान दे दी। मृतक कर्मी की पहचान दिनेश (उम्र 35 साल के आसपास) के रूप में हुई है। दिनेश एस्टेट ऑफिस में जूनियर सहायक के रूप में नियुक्त था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक दिनेश की डेड बॉडी को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच-पड़ताल के साथ बनती कार्रवाई कर रही है। इधर, दिनेश की मौत से उसके परिवार में मातम पसर गया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। दिनेश शादीशुदा था। वह अपने पीछे बच्चे भी छोड़ गया है।

आरोप- ऑफिस में बेवजह प्रेशर किया जा रहा था

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक दिनेश मंगलवार सुबह ही सेक्टर 16 अस्पताल पहुंचा था और इसी दौरान उसने अस्पताल की बिल्डिंग से अचानक नीचे छलांग लगा दी। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। दिनेश को फौरन इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। उसे बचाया नहीं जा सका। बताया जाता है कि, दिनेश पिछले कुछ दिनों से ऑफिस के सिलसिले में काफी परेशान चल रहा था। ऑफिस में बेवजह प्रेशर दिए जाने से वह मानसिक रूप से काफी व्यथित था और इसीलिए आज उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

एस्टेट ऑफिस के कर्मियों में रोष

इधर, दिनेश के आत्महत्या करने के बाद एस्टेट ऑफिस के कर्मियों में रोष दौड़ गया है। वह काम बंद करके एस्टेट ऑफिस के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मियों का कहना है कि, एस्टेट ऑफिस में कर्मियों पर बेवजह का प्रेशर बनाया जा रहा है। कर्मी भारी दवाब के बीच काम करने को मजबूर हैं। इससे उनमें मानसिक परेशानी बढ़ रही है। कर्मियों से बेवजह का प्रेशर झेला नहीं जा रहा।

यह भी पढ़ें-  पिता चंडीगढ़ में लगाते जूस की रेहड़ी, बेटा बन गया सब-इंस्पेक्टर: रेलवे और CISF में भी लगी नौकरी, मगर सपना Police में जाने का था