पहले युवाओं को SEX पर मैसेज, अब माफी; Yo Yo Honey Singh की गंदी बात वायरल, बोले- आगे से जुबान पर कंट्रोल रखूंगा

Yo Yo Honey Singh Bold Remark On Sex at Delhi Live Concert Viral Video

Yo Yo Honey Singh Bold Remark On Sex at Delhi Live Concert Viral Video

Yo Yo Honey Singh: मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह कमबैक कर चुके हैं और एक के बाद एक गाने लॉंच कर रहे हैं। साथ ही लाइव कॉन्सर्ट कर रहे हैं। लेकिन इस सबके बीच हनी सिंह ने अपने लिए एक नया विवाद खड़ा कर लिया है। हनी सिंह का यह विवाद उनके आपत्तिजनक और अश्लील माने जा रहे बयान से जुड़ा हुआ है। जिसके लिए हनी सिंह ने अब वीडियो जारी कर माफी मांगी है और साथ ही ये कहा है कि आगे से उनसे इस तरह की गलती न हो, इसका वह पूरा ख्याल रखेंगे। वह अपनी जुबान पर कंट्रोल रखेंगे। बता दें कि इस बयान को लेकर हनी सिंह सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहे थे।

दिल्ली लाइव कॉन्सर्ट में दिया था बयान

दरअसल Yo Yo Honey Singh हाल ही में दिल्ली में एक लाइव कॉन्सर्ट में शामिल हुए थे। जहां इसी लाइव शो में उन्होंने स्टेज से कुछ ज्यादा ही बोल्डनेस दिखा दी और सामने मौजूद युवाओं (लड़के-लड़कियों) को SEX पर खुला ज्ञान दे डाला। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हनी सिंह दिल्ली की ठंड को लेकर आपत्तिजनक बयान देते हुए दिख रहे हैं। हनी सिंह ने गाली देते हुए कहा था की ये दिल्ली की ठंड, इस ठंड में ###%%% आता है, दिल्ली की ठंड में %#####&&*। इसके बाद हनी सिंह ने कहा था युवा कंडोम जरूर यूज करें।

वीडियो जारी कर क्या बोले हनी सिंह?

हनी सिंह ने कहा है, ''मेरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल किया जा रहा है। जो काफी लोगों को काफी आपत्तिजनक  रहा है। मैं इसके पीछे की पूरी कहानी बताना चाहता हूं कि मैं दिल्ली के इस लाइव शो में केवल एक गेस्ट बनकर गया था। इस शो में शामिल होने से दो दिन पहले मेरा कुछ गायनोलॉजिस्ट और सेक्सोलॉजिस्ट के साथ लंच था। इस दौरान बातचीत में उन्होंने बताया कि आज की युवा पीड़ी सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज (संबंध बनाने के बाद इंफेक्शन बैक्टीरिया से पीड़ित हो रही)। ये चीज बहुत ज्यादा चल रही है और लोग अनसेफ सेक्स कर रहे हैं।

हनी सिंह ने आगे कहा, ''इसलिए जब मैं इस शो पर गया और मैंने वहां GEN-Z युवा देखे तो मेरी सोच थी की उन्हें उन्हीं की भाषा में जागरूक किया जाये कि वह अनसेफ सेक्स न करें और कंडोम का इस्तेमाल करें। मैंने सोचा था कि GEN-Z की भाषा में ही अगर बात करूंगा तो उन्हें ज्यादा समझ आएगी लेकिन कई लोगों को मेरी ये बात बुरी लगी। मैंने उन सबसे माफी मांगता हूं, मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचना नहीं था। इंसान एक गलती का पुतला है, मैं कोशिश करूंगा की ऐसी गलती दोबारा न हो।''

आगे से जुबान पर कंट्रोल रखूंगा

वहीं हनी सिंह ने आगे कहा, ''मैं अपनी जुबान पर नियंत्रण रखूंगा। जब भी कहीं कोई बात बोलुंगा। मुझे ख्याल रहेगा की कोई बात मुझे किसी तरह बोलनी है। इसके साथ ही मुझे यह याद रहेगा कि कोई भी बात एडिट करके गलत तरीके से भी वायरल की जा सकती है। आप सबसे माफी, आपका अपना यो यो हनी सिंह, अपना प्यार देते रहिए।'' बता दें कि Yo Yo Honey Singh का युवाओं के बीच काफी ज्यादा क्रेज है। हनी सिंह को सुनने के लिए युवा उत्साहित रहते हैं। नशे से उभरने और कमबैक करने के बाद हनी सिंह ने गानों की लाइन लगा दी है और उनसे कई गाने ट्रेंड कर रहे हैं।