असरानी के ये सीन कभी भुलाए नहीं जा सकते; भारतीय सिनेमा ने एक लीजेंड्री वर्सेटाइल एक्टर खो दिया, कॉमेडी की पिच पर गज़ब थी पकड़

Govardhan Asrani Passes Away Popular Dialogues Films
Govardhan Asrani Died: दिवाली जैसे त्योहार के मौके पर भारतीय सिनेमा ने एक लीजेंड्री वर्सेटाइल एक्टर को खो दिया है। मशहूर कॉमेडियन और एक्टर असरानी हमारे बीच नहीं रहे। 84 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। असरानी बीमार चल रहे थे और उन्हें हाल ही में मुंबई के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां 20 अक्टूबर सोमवार शाम इलाज के दौरान उन्होंने अपनी ज़िंदगी की आखिरी सांस ली। असरानी के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
वहीं साथ ही असरानी के प्रशंसक भी मायूस और गमगीन हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमाम राजनीतिक हस्तियों समेत सिने जगत के लोग लगातार असरानी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। बताया जाता है कि असरानी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। खबर यह भी आ रही है मरने से पहले असरानी ने अपने परिवार से कहा था कि उनकी मौत होने की जानकारी किसी को भी न दी जाये। वह अपनी मौत पर शोर नहीं चाहते। इसलिए उनकी मौत को राज रखा जाये और अंतिम संस्कार होने के बाद ही लोगों को जानकारी दी जाये।
असरानी के ये सीन कभी भुलाए नहीं जा सकते
असरानी की कॉमेडी की पिच पर पकड़ गज़ब थी। उनकी कॉमिक टाइमिंग का जवाब नहीं था। उन्होंने कॉमेडी के रोल में अपनी जो कलाकारी दिखाई सो दिखाई साथ ही कॉमेडी के लिए उनकी अपनी आवाज़ अलग ही पहचान बनी। यानि आवाज सुनकर ही पता लग जाता था कि ये असरानी का कॉमेडी रोल है। असरानी ने लंबे समय तक फिल्मों में काम किया। फिल्मों में उन्होंने कुछ ऐसे सीन दिए जो कभी भुलाए नहीं जा सकते। उनमें से कुछ सीन आप नीचे देख सकते हैं। जो ज़्यादातर ट्रेंड में रहते हैं।